रुपावास में दुधारू पशुओं के मरने का सिलसिला जारी, शनिवार को भी 4 दुधारू पशुओं की मौत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

रुपावास में दुधारू पशुओं के मरने का सिलसिला जारी, शनिवार को भी 4 दुधारू पशुओं की मौत

 


चोपटा।  खंड के गांव रुपावास में पिछले 15 दिनों से दुधारू पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही से हर रोज पशुओं के मरने की संख्या बढ़ती जा रही है है ।शनिवार को भी चार दुधारू पशु मरने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिन से पशुओं को बुखार चढ़ती है और एक दो दिन बाद पशु मर जाते हैं इस प्रकार करीब दो दर्जन पशुओं की मौत हो गई है। शनिवार को किसान राजेंद्र सिंह की एक गाय और एक भैंस की मौत हो गई। किसान केहर सिंह की एक भैंस और किसान वेदपाल कि एक गाय की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि गांव रुपावास में पिछले 15 दिनों से अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से करीब दो दर्जन पशु काल का ग्रास बन गए। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गांव में टीकाकरण करवाया जा रहा है लेकिन फिर भी पशुओं के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ