हरियाणा रोडवेज में 32 साल सेवा करने के बाद गांव रुपाणा गंजा के भूप सिंह न्योल हुए सेवानिवृत्त ।। साथी कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल, सोने की अंगूठी, कृषि से जुड़े औजार, हुक्का भेंट कर किया सम्मानित,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

हरियाणा रोडवेज में 32 साल सेवा करने के बाद गांव रुपाणा गंजा के भूप सिंह न्योल हुए सेवानिवृत्त ।। साथी कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल, सोने की अंगूठी, कृषि से जुड़े औजार, हुक्का भेंट कर किया सम्मानित,

 हरियाणा रोडवेज में 32 साल सेवा करने के बाद गांव रुपाणा गंजा के भूप सिंह न्योल हुए सेवानिवृत्त, 

चोपटा । हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहे गांव रुपाणा गंजा के भूप सिंह न्योल 32 साल की सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुए । सेवानिवृत्त होने पर पैंतालिसा भाईचारा कमेटी व हरियाणा रोडवेज सिरसा के कर्मचारियों द्वारा भूप सिंह को सम्मानित किया गया । यह जानकारी देते हुए संदीप न्योल ने बताया कि सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर भूप सिंह न्योल को साथी कर्मचारियों ने बधाई दी व मोटरसाइकिल, सोने की अंगूठी, कृषि से जुड़े औजार, हुक्का भेंट किए । उन्होंने बताया कि गांव में पहुंचने पर भूप सिंह न्योल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया । 




इस मौके पर सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर भूप सिंह ने कहा कि हम चाहे कितने साल सरकारी नौकरी कर ले लेकिन खेती से हमेशा जुड़ा रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि अब सेवानिवृत्त होने के बाद वे लगातार खेती से जुड़े रहेंगे । इस मौके पर प्रधान रामकुमार चुरनिया, पृथ्वी सिंह, उदार सिंह, रामस्वरूप, मदनलाल, संतलाल शर्मा, परिचालक रामकिसन, लीलूराम रूपाणा, चालक शेरसिंह जंडवाला, मनोज बिश्नोई , बलबंत बिश्नोई आदि मौजूद रहे । 



फोटो । सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर भूप सिंह को सम्मानित करते हुए साथी कर्मचारी । 
भूप सिंह को अंगूठी पहनाते हुए साथी कर्मचारी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ