CDLU Sirsa। दूरवर्ती शिक्षा केंद्र की परीक्षाएं 5 जुलाई से

Advertisement

6/recent/ticker-posts

CDLU Sirsa। दूरवर्ती शिक्षा केंद्र की परीक्षाएं 5 जुलाई से

 


सिरसा, 25 जून। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के सभी विभागों के मिड टर्म परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी हैं और जुलाई माह में इवन सेमेस्टर की परीक्षाओं से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजकुमार सलार ने बताया कि विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा केंद्र की परीक्षाएं 5 जुलाई से प्रारंभ होंगी और नियमित विद्यार्थियों की इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं भी जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ कर दी जाएंगी। विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने इस संबंध में अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षाओं का संचालन केंद्र तथा राज्य सरकार की गाइडलाइंस की अनुपालना के अनुरूप किया जाएगा। प्रो. सलार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का पूरा प्रयास है कि विद्यार्थियों के हितों की रक्षा हो और परीक्षाओं का समय पर आयोजन हो और समय पर परिणाम घोषित हों ताकि उनका एकेडमिक वर्ष बचाया जा सके। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षाएं करवाने के साथ-साथ परीक्षा परिणाम भी समय पर घोषित करवाने के उद्देश्य से व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ