विश्व रक्तदाता दिवस पर ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मानक दीवान में रक्तदान शिविर का आयोजन 51 यूनिट रक्त एकत्रित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

विश्व रक्तदाता दिवस पर ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मानक दीवान में रक्तदान शिविर का आयोजन 51 यूनिट रक्त एकत्रित

 


चोपटा । खंड के गांव मानक दीवान में स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । यह जानकारी देते हुए एन वाई वी राकेश गोरछिया ने बताया कि ज्ञान ज्योति डिफेंस अकैडमी, अमर उजाला फाउंडेशन, नेहरू युवा केंद्र सिरसा व निफा सिरसा के तत्वाधान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । 


रक्तदान शिविर का शुभारंभ ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के संचालक अजब बैनीवाल ने किया । राकेश ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी सिरसा से डॉक्टर अश्वनी शर्मा की टीम ने रक्त एकत्रित किया । इस मौके पर अजब बैनीवाल ने कहा कि रक्तदान करना महादान है ।  इस कॉरोना महामारी के समय में रक्तदान की कमी ना हो । इसी के देखते हुए स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

 


इस दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया । सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर अनिल डिढारिया, दलबीर दड़बा, मास्टर रविंदर, वनीता, आशारानी, रंजीत टक्कर, पवन शर्मा प्राचार्य,   विकास सिरोही आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ