कुम्हारिया में आग लगने से 5 ट्राली बनछंटिया जलकर राख, ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से पाया आग पर काबू।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कुम्हारिया में आग लगने से 5 ट्राली बनछंटिया जलकर राख, ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से पाया आग पर काबू।

 


कुम्हारिया में आग लगने से 5 ट्राली बनछंटिया जलकर राख, ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से पाया आग पर काबू।

चोपटा। खंड के गांव कुम्हारिया में शनिवार दोपहर को आग लगने से करीब 5 ट्राली लकड़ियां बनछंटिया जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया तथा सिरसा फायर ब्रिगेड कार्यालय में भी फोन कर गाड़ी बुलाई । ग्रामीण सीताराम, ओम प्रकाश, बलबीर सिंह, संतलाल, हनुमान, बलवंत सिंह ने बताया कि गांव के मेन चौक के पास बने नोहरे में पड़ी लकड़ियों में अचानक आग लग गई। जब ग्रामीणों को पता चला तब तक आग बेकाबू हो गई। गांव में लाउडस्पीकर द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गई तभी गांव में ट्रैक्टर चलित सपरे पंप और टैंकर लेकर ग्रामीण आनन-फानन में आग बुझाने में जुट गए।



 इसी दौरान ग्रामीणों ने सिरसा फायर ब्रिगेड कार्यालय में सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 1 घंटे बाद पहुंची तब तक ग्रामीणों ने काफी हद तक आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी नाथूसरी चौपटा तहसील में खड़ी की जाए ताकि जहां भी कोई अनहोनी घटना हो तो गाड़ी जल्दी पहुंच सके। सिरसा कार्यालय  करीब 35 किलोमीटर दूर पड़ता है। जहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में काफी  समय लग जाता है। ग्रामीणों की मांग है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी नाथूसारी चोपटा मैं खड़ी की जाए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ