sirsa | जिला में वीरवार को 1350 नए कोरोना संक्रमण के केस आए सामने, ठीक हुए 689 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज

Advertisement

6/recent/ticker-posts

sirsa | जिला में वीरवार को 1350 नए कोरोना संक्रमण के केस आए सामने, ठीक हुए 689 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज

 

वीरवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 689 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार



सिरसा, 13 मई।  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में वीरवार को 689 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2228 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अब तक तीन लाख 30 हजार 337 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 22 हजार 644 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 16 हजार 706 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय पांच हजार 683 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है। जिला में वीरवार को 1350 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 539, डबवाली शहरी क्षेत्र में 66, ऐलनाबाद में 166 तथा कालांवाली में 73 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में 56, नाथूसरी चौपटा में 103, माधोसिंघाना में 59, रानियां में 64, चौटाला में 172 तथा बड़ागुढ़ा में 52 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।



-----------

प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी कृषि उपकरणों की दुकानें : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 13 मई। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कृषि उपकरणों की दुकानों को खोलने का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने दुकानदारों को हिदायतें दी है कि वे अपनी दुकानों पर कोविड-19 की हिदायतों की गंभीरता सेे पालना करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा समय-समय पर सैनिटाइजेशन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार मास्क पहनें और आने वाले ग्राहकों को भी हिदायतों की पालना की अपील करें।


जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति
सिरसा, 13 मई।
  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 675 नॉन ऑक्सीजन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 530 बैड उपयोग में तथा 145 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 219 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 126 बैड उपयोग में तथा 93 बैड खाली है। इसके अलावा 324 ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 304 बैड उपयोग में तथा 20 बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिला में 132 आईसीयू बैड्स की व्यवस्था है जिनमें से 100 बैड उपयोग में हैं तथा 32 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 46 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 44 वेंटिलेटर उपयोग में तथा 2 वेंटिलेटर खाली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ