सराहनीय कदम । गांव रंधावा में हैप्पी युवा क्लब ने चलाया पौधारोपण अभियान, गांव को किया सैनिटाइज और बांटे मास्क

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सराहनीय कदम । गांव रंधावा में हैप्पी युवा क्लब ने चलाया पौधारोपण अभियान, गांव को किया सैनिटाइज और बांटे मास्क




 गांव रंधावा में हैप्पी युवा क्लब ने चलाया पौधारोपण अभियान, गांव को किया सैनिटाइज और बांटे मास्क

  चोपटा। खंड के गांव रंधावा में हैप्पी युवा क्लब रंधावा द्वारा हर रविवार को 10 पौधे लगाकर गांव को हरा-भरा रखने की एक अनोखी मुहीम की शुरुआत की गई। मुहिम के शुभारंभ अवसर पर गांव में 10 पौधे लगाए गए और गांव के हर घर को सैनिटाइज कर कर घर घर मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर युवाओं द्वारा कोविड-19 के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।
यह जानकारी देते हुए हैप्पी युवा क्लब रंधावा के प्रधान प्रवीण राठौड़ ने बताया कि गांव को हरा-भरा रखने के लिए युवा क्लब ने हर रविवार को 10 पौधे लगाकर और उनका पालन पोषण करने का अभियान शुरू किया है। युवाओं ने 10 पौधे लगाकर उनके पालन पोषण की शपथ ली। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए युवा क्लब सदस्यों द्वारा पूरे गांव को सैनिटाइजर किया गया। हर घर में मास्क वितरित किए गए और सभी ग्रामीणों को अपने घरों में गिलोय की बेल लगाने के लिए गिलोय की बेल भी वितरित की गई। हर सप्ताह है गांव में अलग-अलग स्थानों पर10 पौधे लगाने का अभियान दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा ताकि गांव में पूरी तरह हरियाली हो सके और इन पौधों का पालन पोषण ग्रामीण युवा करेंगे।  इस मौके पर समाजसेवी सोनू भाटी ने कहा कि   कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है इसी के तहत ग्रामीण युवाओं ने जो पौधे लगाने की मुहिम चलाई है वह बहुत ही सराहनीय है । उन्होंने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। समय-समय पर हाथ धोने , मास्क लगाने , सैनिटाइज करने और 2 गज की दूरी का पालन कर इस जंग को जीतना जरूरी है। इस मौके पर कुलदीप, विक्रम, राजवीर, सोनू , दिनेश,  मुकेश, राजा , कमल , कुबेर , गौरव, कमल,  प्रदीप, जयपाल, राजकुमार , परमिंदर, हनी, कमल सहित कई युवाओं ने सोशल डिस्टेंस के साथ पौधे लगाए और मास्क वितरित करने में सहयोग दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ