राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन || मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जलभराव न होने दें : डा. मनीष बंसल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन || मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जलभराव न होने दें : डा. मनीष बंसल

  


मच्छ
र जनित बीमारियों से बचाव के लिए जलभराव न होने दें : सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
सिरसा, 16 मई।
 राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सिविल सर्जन (आईडीएसपी) डा. अनिषा ने की। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन (एनएचएम) डा. बुधराम व उप सिविल सर्जन (एम) डा. प्रमोद शर्मा भी उपस्थित थे।
                      सिविल सर्जन मनीष बंसल ने कहा कि डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, इसके साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, जेई जैसी बीमारियों होने की संभावना बनी रहती है। नागरिक किसी भी बुखार की अनदेखी न करें, तुरंत खून की जांच करवाए और उपचार लें। उन्होंने बताया कि डेंगू का एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है व दिन में काटता है। इसलिए डेंगू से बचाव के लिए एक स्थान पर पानी को इक_ा न रहने दे क्योंकि जहां भी पानी ठहरेगा उस स्थान पर यह मच्छर पनपेगा। इसके लिए अपने घरों की टंकियों को पूरी तरह ढक कर रखें। सप्ताह में एक बार टंकियों, कूलरों, गमलों, शौचालयों में रखे घड़ों, छतों पर पड़े बेकार टायरों, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तनों व अन्य पानी के स्रोतों को खाली करें तथा उन्हें रगड़ कर साफ करे व फिर पानी भरे। इसके अलावा अपने घरों के आस-पास सात दिनों से ज्यादा पानी खड़ा न होने दें। खड़े पानी में मच्छर अंडे देता है, जो सात दिनों में पुन: मच्छर बनकर डेंगू फैलाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि घरों के आसपास जलभराव न होने दें। इस अवसर पर हेल्थ सुपरवाइजर देवेंद्र मोंगा, एमपीएचडब्ल्यू (मेल) केवल कृष्ण, यूएमएस स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन : 06

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ