Sirsa ।। 9 मई रविवार के लिए सब्जियों के रिटेल भाव किए निर्धारित, दूध व दुग्ध उत्पाद, फल सब्जियों की दुकानों को खोलने व वैंडर के समय में बदलाव

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Sirsa ।। 9 मई रविवार के लिए सब्जियों के रिटेल भाव किए निर्धारित, दूध व दुग्ध उत्पाद, फल सब्जियों की दुकानों को खोलने व वैंडर के समय में बदलाव


 


9  के लिए सब्जियों के रिटेल भाव किए निर्धारित
सिरसा, 08 मई।
उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार आमजन की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी सिरसा द्वारा 9 मई (रविवार) के लिए सब्जियों के रिटेल भाव निर्धारित किए गए हैं।
सचिव मार्केट कमेटी विकास सेतिया ने बताया कि तोरी 35 रुपये किलो, भिंडी 35 रुपये किलो, खीरा देसी 12 रुपये किलो, खीरा पोली 25 रुपये किलो, गोभी 30 रुपये किलो, घीया 12 रुपये किलो, पेठा 12 रुपये किलो निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार शिमला मिर्च 12 रुपये किलो, आलू 17 रुपये किलो, प्याज 22 रुपये किलो, टमाटर देसी 12 रुपये किलो, नींबू 95 रुपये किलो, करेला 25 रुपये किलो तथा तरबूज का रिटेल भाव 20 रुपये किलो निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ग्राहक माल की क्वालिटी के अनुसार मोलभाव कर सकता है। उन्होंने सब्जी विक्रेता दुकानदार व रेहड़ी चालकों से कहा है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित रेटों से अधिक रेट न लें। इसके साथ-साथ ग्राहक भी सब्जी खरीदते समय मास्क अवश्य लगाएं और सामाजिक दूरी बना कर रखें। दुकानदार व रेहड़ी चालक भी मास्क अवश्य लगाएं व अपनी दुकान व रेहड़ी पर सैनिटाइजर जरूर रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार और रेहड़ी चालक निर्धारित रेट से अधिक रेट लेता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार सब्जी बेचने का समय प्रात: पांच से प्रात: 10 बजे व सांय पांच से सांय 8 बजे तक रहेगा। उन्होंने सब्जी विक्रेता रेहड़ी चालकों से कहा है कि वे शहर की मुख्य सड़कों पर न खड़े हों तथा गली मौहल्लों में जा-जा कर सब्जियां व फल बेचें।


शनिवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 508 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 08 मई।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में शनिवार को 508 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2026 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अबतक तीन लाख 17 हजार 948 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 18 हजार 946 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 13 हजार 901 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। जिला में शनिवार को 774 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।


दूध व दुग्ध उत्पाद, फल सब्जियों की दुकानों को खोलने व वैंडर के समय में बदलाव

- अब दूध व दुग्ध उत्पाद तथा फल सब्जियों की दुकानें सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक तथा सायं 5 बजे से सायं 8 बजे तक खोली जा सकेगी
-दुकानदार निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें व बंद करें, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
सिरसा, 08 मई।

                  जिला प्रशासन द्वारा दूध व दुग्ध उत्पाद, फल सब्जियों की दुकानों के खोलने व वैंडर के लिए समय में बदलाव किया गया है। दूध व दुग्ध उत्पाद तथा फल सब्जियों की दुकानें सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक तथा सायं 5 बजे से सायं 8 बजे तक खुली रहेंगी। इसी प्रकार वैंडर भी निर्धारित समय के दौरान दूध व दुग्ध उत्पाद, फल सब्जियों बेच सकेंगे।
                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लॉकडाउन के दौरान दूध व दुग्ध उत्पाद तथा फल सब्जियों की दुकाने खोलने व वैंडर के लिए समय निर्धारित किया गया है। दुकानदार निर्धारित समय की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। दूध व दुग्ध उत्पाद तथा फल सब्जियों के दुकानदार व वैंडर इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करें। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ