बच्चों की ग्रीष्मकालीन शिविर की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ , प्रतिभागी बच्चे 6 जून तक ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं फोटो व वीडियो ||

Advertisement

6/recent/ticker-posts

बच्चों की ग्रीष्मकालीन शिविर की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ , प्रतिभागी बच्चे 6 जून तक ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं फोटो व वीडियो ||

 


- जिला बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्ष सुनीता चौधरी ने किया ग्रीष्मकालीन शिविर की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
-प्रतिभागी छह जून तक ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं फोटो व वीडियो
सिरसा, 17 मई।  
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर 'उद्घोष समारोहÓ का आयोजन ऑनलाइन करवाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार की धर्मपत्नी एवं परिषद की उपाध्यक्ष सुनीता चौधरी ने सोमवार को स्थानीय बाल भवन में किया। ऑनलाइन प्रतियोगिताएं 6 जून तक चलेंगी तथा इस दौरान बच्चे ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
 बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद के पोर्टल लिंक समरवकेशनकेंपडॉटइन (summervacationcamp.in) पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पेंटिंग, स्केचिंग, बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, गायत्री मंत्र, गायन, एकल देश भक्ति गीत, एकल लोक गीत व एकल लोक नृत्य (दो से तीन मिनट का वीडियो), सूर्य नमस्कार (सभी 12 स्टेप सहित वीडियो अपलोड करें), पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, कार्ड मेकिंग, एकल प्रार्थना में भजन गायन, एकल फिल्मी गीत, एकल फिल्मी नृत्य (दो से तीन मिनट का वीडियो), ब्लॉग निबंध, बेबी शो (30 सैकेंड से एक मिनट का वीडियो) की वीडियो ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। साथ ही पेपर क्राफ्ट, कैलीग्राफी, भाषण प्रतियोगिता (दो से तीन मिनट का वीडियो), राष्टï्रीय गान, वंदे मातरम, शांति पाठ गायन (गायन गतिविधि की पूरी वीडियो अपलोड करें), एकल कथक नृत्य (दो से तीन मिनट का वीडियो) व देश भक्ति गीत पर कविता या कोई भी योगासन (शो गतिविधि की पूरी वीडियो अपलोड करें) आदि गतिविधियों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुतियां ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।

 इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। जिला बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुनीता चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते बच्चे घरों में रह रहे हैं, ऐसे में बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन प्रतियोगिताओं से उन्हें एक मंच मिलेगा और कुछ नया करने का प्रोत्साहन मिलेगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और जीवन में कुछ नया व बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों से आह्ïवान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और निरंतर बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें नए जोश व मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिताएं बच्चे को निरंतर भविष्य में आगे बढने के लिए प्रेरित करती है और अपने जीवन में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा पैदा करती है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ा मंच प्रदान करने जा रही है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एकल लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिंक समरवकेशनकेंपडॉटइन (summervacationcamp.in) पर अपलोड की जा सकेंगी, जोकि परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटचाइल्डवेलफेयरहरियाणाडॉटकॉम (www.childwelfareharyana.com) पर उपलब्ध रहेगा।

जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद के पोर्टल लिंक समरवकेशनकेंपडॉटइन (summervacationcamp.in) पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पेंटिंग, स्केचिंग, बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, गायत्री मंत्र, गायन, एकल देश भक्ति गीत, एकल लोक गीत व एकल लोक नृत्य (दो से तीन मिनट का वीडियो), सूर्य नमस्कार (सभी 12 स्टेप सहित वीडियो अपलोड करें), पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, कार्ड मेकिंग, एकल प्रार्थना में भजन गायन, एकल फिल्मी गीत, एकल फिल्मी नृत्य (दो से तीन मिनट का वीडियो), ब्लॉग निबंध, बेबी शो (30 सैकेंड से एक मिनट का वीडियो) की वीडियो ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। साथ ही पेपर क्राफ्ट, कैलीग्राफी, भाषण प्रतियोगिता (दो से तीन मिनट का वीडियो), राष्टï्रीय गान, वंदे मातरम, शांति पाठ गायन (गायन गतिविधि की पूरी वीडियो अपलोड करें), एकल कथक नृत्य (दो से तीन मिनट का वीडियो) व देश भक्ति गीत पर कविता या कोई भी योगासन (शो गतिविधि की पूरी वीडियो अपलोड करें) आदि गतिविधियों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुतियां ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ