कोरोना का कहर || कागदाना व कुम्हारिया में एक -एक मौत। सिरसा जिले में 515 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। ठीक हुए 777 लोगों को किया डिस्चार्ज,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कोरोना का कहर || कागदाना व कुम्हारिया में एक -एक मौत। सिरसा जिले में 515 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। ठीक हुए 777 लोगों को किया डिस्चार्ज,


कोरोना से 6 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत, 515 नए पाज़िटिव केस, 777 हुए स्वस्थ

चोपटा प्लस।  सिरसा जिले में कोरोना का कहर जारी है। लॉक डाउन लॉकडाउन जारी होने के बावजूद भी कोरोना की वजह से जिले में 6 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत और हो गई है। इससे कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 274 हो चुकी है। हालांकि  ठीक हुए 777 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।  इस बीच जिले में कोरोना पॉजिटिव के 515 नए केस और आये हैं । जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23643 हो चुकी है। रिकवरी रेट 77.05 फीसदी है। कोरोना की वजह से जो 13 लोग मरे हैं उनमें पंजुआना की 85 वर्षीय महिला, ऐलनाबाद की 88 वर्षीय महिला, रसूलपुर का 56 वर्षीय व्यक्ति, जगमालवाली का 72 वर्षीय वृद्ध, सिरसा का 48 वर्षीय व्यक्ति, सिकंदरपुर का 28 वर्षीय युवक, सिरसा की 33 वर्षीय महिला, कागदाना का 52 वर्षीय व्यक्ति, सिरसा की 42 वर्षीय महिला, सिरसा का 64 वर्षीय व्यक्ति, कुम्हारिया की 54 वर्षीय महिला, मंगाला का 40 वर्षीय व्यक्ति और डिंग मंडी की 55 वर्षीय महिला शामिल है। डिप्टी सिविल सर्जन  की ओर से जारी कोरोना की रिपोर्ट

 उधर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में शनिवार को 777 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1847 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अब तक तीन लाख 34 हजार 447 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 23 हजार 643 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 18 हजार 217 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय पांच हजार 152 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है। जिला में शनिवार को 515 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 255, डबवाली शहरी क्षेत्र में 32, ऐलनाबाद में 40 तथा कालांवाली में 12 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में 13, नाथूसरी चौपटा में 43, माधोसिंघाना में 22, रानियां में 40, चौटाला में 28 तथा बड़ागुढ़ा में 30 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।


 डिप्टी सिविल सर्जन डॉ दीप गगनेजा की ओर से जारी कोरोना की  रिपोर्ट 👇





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ