गांव जोगीवाला में एक पखवाड़े में 13 लोगों की मौत, ग्रामीणों में खौफ

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव जोगीवाला में एक पखवाड़े में 13 लोगों की मौत, ग्रामीणों में खौफ



गांव जोगीवाला में एक पखवाड़े में 13 लोगों की मौत, ग्रामीणों में खौफ  

 स्वास्थ्य विभाग ने तीन लोगों की मौत की कोरोना संक्रमण से की पुष्टि

चोपटा। राजस्थान की सीमा से सटे सिरसा जिले के अंतिम गांव जोगीवाला में लोग लगातार मौत की आगोश में समाते जा रहे हैं। गांव में पिछले एक पखवाड़े में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हर दिन की औसत से हो रही मौतों से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 दिनों में तीन लोगों की मौत ही कोरोना संक्रमण से होने की पुष्टि की है। जिनमें रविवार और सोमवार को दोनों दिन एक एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गांव में अभी भी 11 कोरोना मरीज सक्रिय हैं और उनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। गांव में सर्दी , जुखाम व बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या भी काफी है। राज्य के अंतिम छोर पर पड़ने के कारण जिला प्रशासन के प्रबंधों की पहुंच भी काफी कम है। गांव में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सहयोग से ही गांव को सैनिटाइज किया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर गांव जिले के अंतिम छोर पर पड़ता है और राजस्थान की सीमा से सटा है यही खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा की गई स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत ही कम मात्रा में मिल रही हैं। लोग अपने आप इलाज करवाने में जुटे हुए हैं। गांव में सर्दी जुखाम और बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या भी काफी है। पिछले एक पखवाड़े में 13 लोगों ने दम तोड़ दिया । जिनमें मात्र तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है अन्य मौतों पर अभी भी संशय बरकरार है। इनका कहना है कि गांव में लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 
-‌

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ