गेहूं की 105 करोड़ की पेमेंट को नहीं आई 6300 किसानों के खातों में

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गेहूं की 105 करोड़ की पेमेंट को नहीं आई 6300 किसानों के खातों में

 


सभी किसानों को भुगतान नहीं, गेहूं की 105 करोड़ की पेमेंट को तरस रहे 6300 किसान



सरकार को गेहूं बेचने के बाद करीब 6300 किसान अपनी 105 करोड़ रुपए की पेमेंट के लिए दफ्तरों के धक्के खाने को मजबूर हैं। सरकार ने पेमेंट किसानों के खाते में डालने का निर्णय लेते वक्त दावा किया था कि 72 घंटे में भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन, डेढ़ महीने चली गेहूं खरीद बंद होने के 14 दिन बाद भी किसान भुगतान को तरस रहे हैं।

अधिकारी सिर्फ यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जो खाता नंबर दिया था, उसकी डिटेल्स मैच नहीं हो रहीं। आढ़तियों से किसानों के खाता नंबर ठीक कराकर जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा है, ताकि पैसा ट्रांसफर हो सके। अब तक जिन किसानों का भुगतान देरी से हुआ है, उन्हें 77 लाख रुपए ब्याज भी दिया जा चुका है। दूसरी तरफ भुगतान नहीं होने पर किसानों को चिंता सताने लगी है कि वह अगली फसल कैसे लगाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ