सिरसा जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति, कोविड कंट्रोल कक्ष के नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करें

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति, कोविड कंट्रोल कक्ष के नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करें




सिरसा जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति
सिरसा । 
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज व उनके अस्पताल में उनके परिजनों की सुविधा के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के इलाज में कोई कमी न हो, इसके लिए समुचित मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही जेसीडी अस्पताल में अतिरिक्त बैड की व्यवस्था भी की गई है।
             उन्होंने कहा कि जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 682 नॉन ऑक्सीजन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 510 बैड उपयोग में तथा 172 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 196 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 120 बैड उपयोग में तथा 76 बैड खाली है। इसके अलावा 350 ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 264 बैड उपयोग में तथा 86 बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिला में 86 आईसीयू बैड्स की व्यवस्था है जिनमें से 84 बैड उपयोग में हैं तथा 2 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 42 वैंटिलेटर उपयोग में तथा 8 वेंटिलेटर खाली है।

 कोविड समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम के नंबर व हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा , उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिक कोरोना से घबराएं नहीं और सावधानी व सतर्कता बरतें। कोविड-19 नियमों की पालना व सावधानी अपना कर ही हम स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में हर नागरिक को अपना योगदान व सहयोग देना चाहिए, इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी आगे आकर कोरोना को हराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए राज्य की हेल्पलाइन नंबर-1075 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नागरिक बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अपने कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट फोन पर पता करनी है तो वह 90530-13967 पर संपर्क कर सकते है। एंबुलेंस की सेवा के लिए 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षण दिखे तो वे तुरंत अपनी टेस्टिंग करवाएं और रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट कर ले तथा घरेलू उपाय व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। इसके साथ-साथ घर पर बना ताजा और सादा भोजन करें। तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, शुण्ठी (सूखी अदरक) एवं मुनक्का से बनी हर्बल टी/काढ़ा दिन में एक से दो बार पिएं (स्वाद अनुसार इसमें नींबू का रस या गुड़ मिला सकते हैं।) गोल्डन मिल्क 150 मि.ली. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार पिएं, 10 ग्राम च्यवनप्राश प्रतिदिन लें, सुबह-शाम दो-दो बूंद तिल/नारियल/सरसों का तेल या घी नाक के दोनों छिद्रों में लगाएं, एक चम्मच ताजा अदरक का रस और 30 मि.ली. गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर प्रतिदिन दो बार गरारा करें। खांसी/गले में खराश के लिए नागरिक दिन में कम से कम एक बारे पुदीने के पत्ते/अजवाइन डालकर पानी की भाप लें, खांसी या गले मे खराश होने पर लौंग के चूर्ण को गुड़ या शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार लें। अधिक तकलीफ होने पर निकट के चिकित्सक से परामर्श लें। इसके अलावा नागरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए पूरा दिन गर्म पानी पिएं। इसके अलावा वे प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें अच्छी नींद ले व तनाव मुक्त रहे, भोजन बनाने में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का प्रयोग करें।
-----------



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ