Chopta : मलेरिया की रोकथाम में सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी लुदेसर से पूनम चंद, पीएचसी कागदाना से मुकेश कुमार को किया सम्मानित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Chopta : मलेरिया की रोकथाम में सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी लुदेसर से पूनम चंद, पीएचसी कागदाना से मुकेश कुमार को किया सम्मानित

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050
मलेरिया की रोकथाम में सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

सिरसा। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय नागरिक अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने जिला में मलेरिया की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने पीएचसी खारियां से स्वास्थ्य कर्मी जगदीश, लुदेसर से पूनम चंद, पीएचसी कागदाना से मुकेश कुमार व सीएचसी ओढां से मुकेश कुमार को सम्मानित किया।

                 




सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने मलेरिया की रोकथाम के बेहतरीन कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की। उन्होंने आमजन से कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचने के लिए मच्छर पैदा न होने दें। इसके लिए अपने घरों में सीमेंट से बनी टंकियों को पूरी तरह ढक कर रखें। सप्ताह में एक बार टंकियों, कूलर गमलों, शौचालयों में पड़े घड़ों, छतों पर पड़े बेकार टायरों, पशु-पक्षिओं के पानी पीने के बर्तनों व अन्य पानी के स्त्रोतों को खाली करें व रगड़कर साफ करें और फिर पानी भरें। अपने घरों के आस पास सात दिनों से ज्यादा पानी न खड़ा होने दें। उन्होंने कहा कि खड़े पानी में मच्छर अंडे देता है, जो सात दिनों में पुन: मच्छर बनकर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजर, जेई जैसी बीमारियां फैलाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी बुखार की अनदेखी न करें, तुरंत खून की जांच करवाएं और मलेरिया पाए जाने पर पूर्ण उपचार लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ