आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग खंड कार्यालय नाथूसरी चौपटा में सौंपा ज्ञापन | Chopta Plus

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग खंड कार्यालय नाथूसरी चौपटा में सौंपा ज्ञापन | Chopta Plus

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग खंड कार्यालय नाथूसरी चौपटा में सौंपा ज्ञापन



Chopta Plus Naresh Beniwal 98967-37050
सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिया गया मानदेय
चोपटा। आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन ब्लाक नाथूसरी चौपटा की कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी खंड कार्यालय नाथूसरी चौपटा में सहायक बृजलाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बकाया वेतन सहित कई प्रकार की समस्याओं  को जल्द  निपटाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते हुए खंड प्रधान सरला देवी, सचिव आशा रानी, ला्ली डिंग मंडी , सावित्री चाहरवाला, राजबाला, कृष्णा देवी, शारदा रानी, धापा, वीरमति, रीना रानी,  शारदा देवी ने कहा कि 1 सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक केंद्र सरकार की सैलरी तथा जनवरी 2021 से बकाया मानदेय नहीं मिला है वह दिया जाए। 

 

2018 से ड्रेस का पैसा नहीं मिला और सेंटर का किराया भी नहीं दिया गया है । सीबीई की मीटिंग का पैसा भी बकाया है व पीएमवाई  का पैसा भी नहीं मिला है । बालिका मंडल लास्ट बैच का पैसा अभी तक नहीं आया है वह जल्दी दिलवाया जाए। 2018 में बेस्ट वर्कर की प्रोत्साहन राशि भी जारी नहीं की गई है । 2020 बेस्ट मदर की प्रोत्साहन राशि दिलवाई जाए। मेहनताना 1 तारीख से लेकर 7 तारीख तक तक दिया जाए। सेंटर में आने वाली सेनेटरी पैड, मिल्क पाउडर की सप्लाई सेंटर में ही की जाए। तथा मार्च 2021 तक के किराए का भुगतान करवाया जाए। वर्करों से जो ऑनलाइन कार्य करवाया जा रहा है उसके लिए विभाग द्वारा प्रशिक्षण का प्रबंध किया जाए। विभाग द्वारा मांगी जाने वाली सूचना व रिपोर्टों के लिए पूरा समय दिया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक सामान की पूर्ति जल्द उपलब्ध कराई जाए।  खंड प्रधान सरला देवी ने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी खंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। सीडीपीओ मैडम ऑफिस में ना होने की वजह से कार्यालय में सहायक बृजलाल को ज्ञापन सौंपा गया।




 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ