Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव चाहरवाला, शाहपुरिया, कागदाना व जमाल में जनसभाओं को किया संबोधित
नाथूसरी चौपटा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ऐलनाबाद हलके के दो दिवसीय दौरे के दौरान पहले दिन नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव चाहरवाला, शाहपुरिया, कागदाना व जमाल में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी वर्करों के साथ आगामी उपचुनाव के बारे में भी चर्चा की तथा मतदाताओं की नब्ज टटोलने का काम किया। चौपटा क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, होशियारी लाल शर्मा, सुमित बैनीवाल ,सुभाष जोधपुरिया, लादूराम पुनियां सहित हजारों ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने हरियाणा कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा का जोरदार स्वागत किया।
कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती का मंत्र दिया और उपचुनाव के लिए एकजुटता का संदेश भी दिया । इस दौरान गांव शाहपुरिया में शैलजा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा जिला उसके राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाला रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने मेरे पिता दलबीर सिंह को एमपी बनाया और मुझे भी एमपी बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया गया और इस क्षेत्र के सहयोग की बदौलत ही आज कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष का पद मिला है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने चुनाव को जबरदस्ती जनता पर थोप दिया है। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी ।उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन भाजपा शासन के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। हक की लड़ाई में देश के अन्नदाताओं की ही जीत होगी ।कांग्रेस किसानों के साथ है सरकार किसानों पर लाठियां बरसा कर अपनी तानाशाही सोच का सबूत दे रही है तथा आंदोलन को दबाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि लाठी के बल पर सच की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। शैलजा ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी तथा लोगों से अपील की कांग्रेश प्रत्याशी को जिता कर भेजने का काम करें । उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा जजपा सहित सभी किसान विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों की हार निश्चित है ।कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। कार्यकर्ताओं की सलाह मशवरा कर उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाएगा तथा जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन ने जनता को गहरे जख्म दिए हैं महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी , अपराध का ग्राफ भाजपा राज में निरंतर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है जल्दी जनता को भाजपा के कुशासन से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर बजरंग दास गर्ग पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, ओमप्रकाश केहरवाला, पूर्व सांसद डॉ सुशील इंदौरा , पूर्व सांसद सरदार चरणजीत सिंह रोड़ी, चौधरी जगन्नाथ, प्रदेश प्रवक्ता आनंद बियानी, कोऑर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया, विनीत कंबोज, गोपीराम चाड़ीवाल, लादूराम पूनियां, कुलदीप गदराना, उर्मिल भारद्वाज, जेपी, भूपेंद्र गंगवा, अरविंद शर्मा, बलदेव राज अमर सिंह बैनीवाल, योगेश सांगवान हनुमान घोटड़, सुनीता घोटड़, कृष्ण कुमार बैनीवाल, अनूप कुमार, पालाराम गरवा सहित कई नेता साथ रहे।
फोटो। गांव शाहपुरिया में कुमारी शैलजा का स्वागत करते हुए । कुमारी शैलजा जनसभा को संबोधित करते हुए तथा पूर्व विधायक भरत सिंह जनसभा को संबोधित करते हुए।
0 टिप्पणियाँ