नाथूसरी चोपटा सीएचसी में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी चोपटा सीएचसी में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 


नाथूसरी चोपटा सीएचसी में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नाथूसरी चौपटा । विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।  कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मलेरिया के कारण और निवारण के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। एमपीएचडब्ल्यू लालचंद, सतीश कुमार, पूनमचंद, अजय कुमार ने कहा कि मलेरिया एक प्रमुख वेक्टर जनित बीमारी है जो मच्छरों की एक प्रजाति मादा एनाफिलीज के काटने से होती है। कोई एक संक्रमित मच्छर संक्रमित व्यक्ति को काट लेता है तो वह संक्रमित हो जाता है जब वही संक्रमित मच्छर  स्वस्थ व्यक्ति को काट ले तो वह संक्रमित हो जाता है । मलेरिया में सिरदर्द , तेज बुखार, अत्यधिक पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, जी मचलना, खांसी आना, ठंड लगना , छाती और पेट में तेज दर्द शरीर में ठंड, मल के साथ रक्त आना मलेरिया के लक्षण है ।  उन्होंने बताया कि मच्छरों को न पनपने दें और कहीं पानी खड़ा ना होने दे  ।
फोटो। नाथूसरी चौपटा सीएचसी में मलेरिया दिवस पर जागरूकता रैली निकालते स्वास्थ्य कार्यकर्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ