स्टेट लेवल ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में प्रथम छात्राओं ममता व निशा को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना में किया सम्मानित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

स्टेट लेवल ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में प्रथम छात्राओं ममता व निशा को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना में किया सम्मानित

 

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

स्टेट लेवल ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं ममता व निशा को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना में सम्मानित किया

नाथूसरी चौपटा। स्टेट लेवल ऑन लाइन योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना में सम्मानित  किया। विद्यालय परिसर में बच्चों  को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए योग प्रचारक हरजीराम ने बताया कि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कागदाना की दो छात्राएं ममता व निशा सहित योग टीम कागदाना के कुल 4 बच्चे स्टेट लेवल ऑन लाइन हुई योग प्रतियोगिता में प्रथम आए हैं। यह प्रतियोगिता ऑन लाइन साल 2020 में हुई थी । विद्यालय परिसर में छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सरला रानी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।


 इस अवसर पर उन्होंने  कहा की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं और खेलो के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल आ रही है। हरजीराम योग प्रचारक ने बताया कि ममता पुत्री राम स्वरूप, निशा पुत्री रोहताश ने प्रथम व इसके इलावा पूजा पुत्री सुरेश,आईना पुत्री राजेन्द्र,निशा पुत्री रोहताश,सुमित पुत्र मानसिंह, मनीष पुत्र रामसिंह, दीपक पुत्र विपनेश, प्रशांत पुत्र चाँद राम को स्कूली योग प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम रहने पर सरकारी की तरफ से सात बच्चों को तीस-तीस हजार रुपए स्कॉलरशिप मिली है। अन्य छात्रायें योग और अन्य खेलों में बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। हरजीराम योग प्रचारक ने बताया कि योग ही नही सभी प्रकार की प्रतिस्पर्धा में बच्चों को इस लक्ष्य तक पहुचाने में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय हमेशा तत्पर रहता है। इस मौके पर स्कूल के स्कूल प्रचार्य सरला रानी, भोपाल शास्त्री, विजय भार्गव, ,प्रदीप कुमार,कृष्ण कुमार ,शाम सुंदर, निहाल सिंह,सुभाष सहित अन्य अध्यापक व योग प्रचारक हरजीराम भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ