गांव दड़बा कलां के खेतों में लगी आग, गेहूं का भूसा व गन्ने की कमाद जलकर हुई नष्ट

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव दड़बा कलां के खेतों में लगी आग, गेहूं का भूसा व गन्ने की कमाद जलकर हुई नष्ट

 


गांव दड़बा कलां के खेतों में लगी आग, गेहूं का भूसा व गन्ने की कमाद जलकर हुई नष्ट

चोपटा। खंड के गांव दड़बा कलां में दोपहर को अचानक खेतों में आग लगने से करीब 100 एकड़ जमीन पर गेहूं की तूड़ी जलकर नष्ट हो गई। इसके साथ ही 2 किसानों की 4 एकड़ में खड़ी गन्ने की कमाद जलने से करीब आठ लाख का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गांव दड़बा कला  के खेतों में दोपहर को अचानक आग की लपटें उठने लगी। ग्रामीणों ने देखा तो सबसे पहले इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी तथा ग्रामीण अपने स्तर पर भी ट्रैक्टरों की टंकियों में पानी भरकर आग को बुझाने में जुट गए। किसान रजत, मंजीत ,अनिल, अजब कुमार ने बताया कि किसानों ने गेहूं तो निकाल लिया लेकिन अभी उसका तूड़ी नहीं बनाई गई । आग लगने से करीब 100 एकड़ जमीन पर गेहूं का भूसा जलकर नष्ट हो गया। इसके साथ ही रजत व अजब की 4 एकड़ जमीन में गन्ने की कमाद जलकर नष्ट हो गई जिससे उन्हें करीब आठ लाख का नुकसान हुआ । उन्होंने बताया कि खेतों में आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और ग्रामीण भी अपने स्तर पर आग को बुझाने में जुट गए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के टैंकरों में पानी के  को लेकर पानी का छिड़काव किया। किसानों ने सरकार व प्रशासन से आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।  दड़बा कलां में कार्यरत पटवारी मदनलाल ने बताया कि  खेतों में आग लगने से गेहूं की तूड़ी व गन्ने की कमाद का नुकसान हुआ है प्रशासन को जल्द ही नुकसान की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ