गांव कुम्हारिया में वार्ड पंच विनोद कुमार मेव व रितु रानी ने बेटी के जन्म पर किया कुआं पूजन। महिलाओं ने गाए मंगल गीत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव कुम्हारिया में वार्ड पंच विनोद कुमार मेव व रितु रानी ने बेटी के जन्म पर किया कुआं पूजन। महिलाओं ने गाए मंगल गीत


Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

राजस्थान की सीमा से सटे चौपटा क्षेत्र में ग्रामीण सामाजिक कुरीतियों को छोड़कर अच्छाइयों को अपनाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में  गांव कुम्हारिया के वार्ड पंच विनोद कुमार पुत्र जगदीश के घर बेटी वंशिका मैव के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  तथा गांव की महिलाओं ने मंगलगीत गाए व मिठाई बांटकर खुशी जताई।  इस मौके पर दंपत्ति विनोद कुमार व रितू रानी ने कहा कि बेटी वंशिका मेव के जन्म पर उन्हें बहुत खुशी है तथा इसकी परवरिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।  बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं।  


अब समाज में बदलाव आ रहा है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं चाहे वह पढ़ाई हो या खेल। इस अवसर पर परिवार की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर खुशी मनाई तथा गांव के कई गणमान्य लोगों ने बेटी को आशीर्वाद दिया।


चोपटा क्षेत्र, देश, प्रदेश की धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और ताजा खबरों के लिए। न्यूूूूज़ वेबसाइट चौपटा प्लस
Naresh Beniwal 9896737050
YouTube channel-- Chopta Plus Naresh Beniwal



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ