चौपटा क्षेत्र के गांव हंजीरा में 42 ग्राम चिटे सहित एक युवक काबू

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चौपटा क्षेत्र के गांव हंजीरा में 42 ग्राम चिटे सहित एक युवक काबू

 


चौपटा क्षेत्र के गांव हंजीरा में 42 ग्राम चिटे सहित एक युवक काबू

चोपटा। जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए राज्य की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा और नाथूसरी चौपटा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान  चोपटा क्षेत्र के गांव  हंजीरा से  एक युवक को 42 ग्राम चिटे के साथ  के साथ काबू किया है । नाथूसरी चोपटा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र पुत्र भूप सिंह गांव हंजीरा के रुप में हुई है ।  यह जानकारी देते हुए कागदाना चौकी प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल से राजा राम, एसए सुभाष चन्द्र सहित पुलिस टीम ने चेकिंग और गश्त के दौरान गांव हंजीरा से सुरेंद्र पुत्र भूप सिंह को 42 ग्राम  चिटे  के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि यह चिटा धोलू पुत्र बलराम निवासी चूली कलां आदमपुर से खरीद कर लाया है। पुलिस ने सुुरेंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ