प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 30 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 30 मई तक कर सकते हैं आवेदन

 




प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित, 30 मई तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा | मत्स्य पालन विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2021-2022 के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत विभिन्न कार्यों के लिए प्रार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नागरिक आगामी 30 मई 2021 तक जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय सिरसा में आवेदन कर सकते हैं।
                    जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रार्थी लवणीय भूमि, बारे पानी सेलाइन / एल्केलाइन क्षेत्र में सफेद झींगा पालन एवं मत्स्य पालन के लिए नया तालाब निर्माण व खाद-खुराक, ताजा पानी में मत्स्य पालन के लिए नया तालाब निर्माण एवं खाद्य खुराक, आरएएस एवं बॉयो फ्लोक नया यूनिट स्थापित करने के लिए खाद-खुराक करके मत्स्य पालन / झींगा पालन, मत्स्य पालन / झींगा पालन को बढ़ावा देने के लिए वाहन खरीद करने के लिए (थ्री व्हीलर/मोटर साइकिल/साइकिल) आदि आइस बॉक्स सहित, मत्स्य बीज उत्पात करने के लिए मत्स्य बीज हैजरी स्थापित करना, मत्स्य फीड मील स्थापित करना, सेम ग्रस्त जलमग्र क्षेत्र में मत्स्य पालन नया तालाब एवं खाद खुराक, फिश किओशक का निर्माण जिसमें एक्वेरियम सजावटी मछली की किओशक आदि कार्यों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ