वीएलडीए शमशेर सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन। Chopta plus

Advertisement

6/recent/ticker-posts

वीएलडीए शमशेर सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन। Chopta plus

 वीएलडीए शमशेर सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

नाथूसरी चौपटा ‌। पशुपालन एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत वीएलडीए शमशेर सिंह अपनी करीब 31 वर्ष की सेवाओं के उपरांत सेवानिवृत हो गए। उनके सम्मान में पशुपालन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान डॉ शमशेर सिंह को पगड़ी पहनाकर और सम्मानित किया गया । तथा उनके कार्यकाल में की गई सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । नाथूसरी कला में आयोजित विदाई सम्मान समारोह में डॉ अनिल बैनीवाल, डॉक्टर सुनील बिश्नोई , डॉक्टर मुकेश बैनीवाल, वीएलडीए विनोद सोनी, वीएलडीए गुरजंट शर्मा, वीएलडीए अशोक सहित कई सदस्यों ने शमशेर ने कहा कि जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं उन्हें एक दिन नियमानुसार सेवानिवृत्त होना होता है ।

उन्होंने शमशेर के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि शमशेर ने नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में ही अपनी सेवाएं दी हैं । साल 1990 में नाथूसरी कलां में ज्वाइन करने के बाद 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि शमशेर सदा ही अपने काम के प्रति निष्ठा, लगन, और इमानदारी से कर्तव्य निभाया है । शमशेर शालिन एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होने के कारण उनका सभी के साथ सराहनीय मेलजोल रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ