रुपाणा जाटान सतबीर हत्याकांड में शामिल साजिशकर्ता पत्नी सुमन को भी किया गिरफ्तार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

रुपाणा जाटान सतबीर हत्याकांड में शामिल साजिशकर्ता पत्नी सुमन को भी किया गिरफ्तार

 गांव रुपाणा जाटान में हुए सतबीर हत्याकांड में शामिल साजिशकर्ता सतबीर की पत्नी सुमन को भी किया गिरफ्तार 


नाथूसरी चौपटा। खंड के गांव रुपाणा जाटान में हुए सतबीर की हत्या मामले में नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने हत्याकांड में शामिल साजिशकर्ता सतबीर की पत्नी सुमन को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले हत्या आरोपी जयकरण को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। मंगलवार शाम को दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। नाथूसरी चौपटा पुलिस थाना प्रभारी सत्यवान सिंह ने बताया कि 20 मार्च को गांव रुपाणा गंजा में हुए सतबीर हत्या कांड में शामिल साजिशकर्ता सतवीर की पत्नी सुमन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हत्यारोपी सतवीर के चचेरे भाई जयकरण को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुमन ने स्वीकार किया है कि जयकरण के साथ उसका प्रेम प्रसंग काफी लंबे समय से चल रहा है उन्होंने बताया कि 10 माह पहले सतवीर का एक्सीडेंट हुआ तब उनका प्रेम और गहरा हो गया। इस बारे में सतवीर और सुमन के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था और सतवीर उसे जयकरण से मिलने के लिए रोकता रहता था। इसी बाधा को दूर करने के लिए जय करण और सुमन ने सतबीर को ठिकाने लगाने का मन बना लिया। इसी के तहत 20 मार्च की शाम को सुमन ने ही जयकरण को सूचना दी कि      सतबीर खेत में आया हुआ है ।मौका पाकर जयकरण ने सतबीर पर कुर्सी से वार कर ढेर कर दिया । इसी दौरान जयकरण ने सतबीर की हत्या करने के बाद सुमन को फोन पर बता दिया कि उसने सतबीर की  हत्या कर दी है । और दोनों एक साथ रहेंगे।  थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर और जांच के दौरान जयकरण को हिरास्त में लिया तो उसने सारा राज उगल दिया और अब सुमन को गिरफ्तार कर दोनों हत्या आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा सुमन और जयकरण के फोन भी बरामद कर लिए हैं ।जिन पर उनकी बात होती थी। कोर्ट से रिमांड पर लेकर कई हम सबूत जुटाए जाएंगे। गौरतलब है कि चौपटा खंड के गांव रुपाणा जाटान में 20 मार्च की शाम को सतबीर नामक युवक की हत्या कर दी गई थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना नाथूसरी चौपटा पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मृतक सतवीर का शव लहूलुहान अवस्था में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल पहुंचाया दूसरे दिन पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। उसका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया गया । इसी दौरान पुलिस को हत्यारोपी जय करण ने बताया कि किसी ने उसके चचेरे भाई सतबीर की हत्या कर दी है। पुलिस ने जयकरण की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन जांच और शक के आधार पर जयकरण को जब हिरासत लिया गया तो उसने  बताया कि सतवीर की पत्नी सुमन के साथ उसके अवैध संबंध। सतवीर उनके प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था इसलिए सुमन और जयकरण ने सतवीर को ठिकाने लगाने का मन बना लिया इसी के तहत 20 मार्च की शाम को जयकरण ने कस्सी से वार कर सतबीर को मार दिया। इस जेठ बहु के कलयुगी  रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में लोग स्तब्ध हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ