हंजीरा की रेखा बैनीवाल व कागदाना की बुसरा को आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में किया सम्मानित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

हंजीरा की रेखा बैनीवाल व कागदाना की बुसरा को आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में किया सम्मानित

 आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 


चोपटा प्लस नरेश बैनीवाल 9896737050


चोपटा। खंड के गांव नाथूसरी कलां स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट रेखा बैनीवाल को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राज्य स्तर पर टॉय मेकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्कूल की  छात्रा बुसरा को भी सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर भाषण, गीत व कविताएं सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। 



आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य रमेश कुमार ने किया। इस दौरान गांव हंजीरा से चाइनीस भाषा में बीए की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली छात्रा रेखा बैनीवाल को सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि रेखा बैनीवाल ने नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में की थी। स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा बुसरा को भी सम्मानित किया गया ।



 बुसरा ने दिसंबर माह में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय टाय मेकिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया था । इस मौके पर‌ मोनिका शर्मा , ज्योति, कमलेश , सीमा, अलीशा, आरती सहित महिला स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमल कुमार , रामजीलाल, सुनील कुमार , पवन कुमार, देवीलाल सहित कई मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन में गांव कागदाना की बेटी बुसरा रही दूसरे स्थान पर, एडीसी उत्तम सिंह ने किया सम्मानित:
             अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने गांव कागदाना की बेटी बुसरा को 2100 रुपये नकद ईनाम, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। बुरसा ने गत दिसंबर माह में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बुसरा ऑरोही मॉडल सीनियर सैंकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा की 11वीं कक्षा की छात्रा है। इस अवसर पर बुसरा के पिता मुमताज खान भी मौजूद थे। बुसरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों व अध्यापकों को दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ