भुर्टवाला (सिरसा) की बेटी पूजा ने दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर मेडल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

भुर्टवाला (सिरसा) की बेटी पूजा ने दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर मेडल

 


सिरसा की पूजा ने 21 किलोमीटर दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर जीता सिल्वर मेडल

    

सिरसा जिले के भुर्टवाला की बेटी पूजा ने 21 किलोमीटर की दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल हासिल किया है। 

दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। पूजा ने 21 किलोमीटर की दौड़ 1 घंटा 26 मिनट में सफर तय किया। प्रथम स्थान पर उतरप्रदेश की ज्योति ने हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतने पर गांव के ग्रामीण खुश है।



-------11वीं कक्ष में दौड़ना किया शुरू  

गांव भुर्टवाला में पूजा के स्वजन खेत में ढाणी के अंदर रहते हैं। गांव से ढ़ाणी करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर है। वर्ष 2013 में पूजा 11 वीं कक्षा की छात्रा थी। स्कूल में दौड़ते हुए पहुंचने लगी। इसके बाद स्कूल से लौटते समय भी दौड़कर पहुंचती। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लिया तो जीत मिली। स्कूल स्तर के बाद जिला स्तर व राज्य स्तर पर विजेता बनी। स्कूल स्तर की पढ़ाई करने के बाद पूजा ने सिरसा के सीएमके कालेज में दाखिला लिया। कालेज में वर्ष 2015 प्रथम वर्ष में इंटर कालेज प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर दौड़ के अंदर प्रथम स्थान हासिल किया। वर्ष 2016 में पटियाला में ऑल इंडिया इंटर विश्वविद्यालय में नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहराया। इसके अलावा पूजा ने खेल विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भी मेडल हासिल किया। पूजा ने बताया कि तीन बहन व एक भाई है। वर्ष 2015 में पिता का निधन हो गया। इससे घर पर काफी दिक्कतें आईं। वह सबसे बड़ी थी। इसीलिए जिम्मेदारी भी बढ़ गयी। नेशनल में विजेता होने पर वर्ष 2017 में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के नौकरी मिली



----------------

पूजा की उपलब्धि

वर्ष 2015 इंटर कालेज प्रतियोगिता में 5 किमी दौड़ में गोल्ड

वर्ष 2016 में आल इंडिया इंटर विश्वविद्यालय में 5 किमी में गोल्ड

वर्ष 2018 में दिल्ली राज्य की तरफ से खेलते हुए 5 किमी व 10 किमी में गोल्ड

राष्ट्रीय स्तर पर ओडिशा में प्रतिभागी

दिल्ली राज्य क्रॉस कंट्री गोल्ड क्रॉस कंट्री में मेडल

वर्ष 2019 में दिल्ली राज्य की तरफ से गोल्ड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ