ब्रह्मकुमारीज ओम शांति भवन चौपटा में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन, सदा खुद खुश रहेंगे और दूसरों को खुशियां देंगे की दिलाई शपथ

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ब्रह्मकुमारीज ओम शांति भवन चौपटा में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन, सदा खुद खुश रहेंगे और दूसरों को खुशियां देंगे की दिलाई शपथ

 


Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा। ब्रह्मकुमारीज ओम शांति भवन नाथूसरी चौपटा में ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में सिरसा से बीके बिंदु दीदी ने विशेष तौर से शिरकत की। इस मौके पर शिव और शिवरात्रि की महिमा का वर्णन विस्तार से बताया। शिव ध्वजारोहण कर अध्यात्मिक गीत संगीत के द्वारा सुंदर सरगम में श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। 


इस मौके पर शिव केक काटा गया और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। श्रद्धालुओं को सदा खुद खुश रहेंगे और दूसरों को खुशियां देंगे की शपथ दिलाई गई। बीके बिंदु दीदी ने कहा कि अब हमारे सच्चे सहारे शिव परमपिता इस धरा पर अवतरित होकर हमारा आह्वान कर रहे हैं और ऐसे समय में हम आत्माओं का परम कर्तव्य है कि हम उस परम शक्ति को अनुभव करें। उसकी आवाज को सुनें समझे और स्व परिवर्तन करें । इसी से ही समाज में एक सुखमय बदलाव आएगा और समस्त आत्माओं का जीवन सदा काल के लिए दिव्यता के प्रकाश से आलोकित हो जाएगा। इस अवसर पर बीके रितु दीदी, बीके शिवानी बहन, बीके शारदा, बीके रिया, बीके दीपिका, बीके पूजा, किरण सहित कई महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ