जल बचाने में महिलाओं की भूमिका अहम : विमला सिंवर। रंगड़ी खेड़ा में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जल बचाने में महिलाओं की भूमिका अहम : विमला सिंवर। रंगड़ी खेड़ा में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित

 

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

रंगड़ी खेड़ा में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जल जीवन मिशन व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 
चोपटा। क्षेत्र के गांव रंगड़ी खेड़ा में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में जल जीवन मिशन व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं को जल बचाओ के उपाय बताए गए। 



कार्यक्रम का शुभारंभ पब्लिक हेल्थ विभाग सिरसा से एक्सईएन आरकेे शर्मा व प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा विमला सिंवर ने किया।  इस मौके पर जल जीवन मिशन के सदस्यों ने जल बचाव हेतु स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। 


गांव रंगड़ी खेड़ा में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण से किया गया। मिशन के मोबिलाइजर फैसीलेटेर ने पानी बचाने के लिए तौर तरीके बताए। एक्सईएन आरके शर्मा ने कहा की गांव रंगड़ी खेड़ा में पेयजल किल्लत को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। ग्रामीणोंं की मांग के अनुसार जलघर बनाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की  जाएगी। सोसाइटी की अध्यक्षा विमला सिंवर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव में जल बचाने के तरीके बताए जा रहे हैं। पानी की बूंद बूंद बचाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए । उन्होंने कहा कि जल बचाने की मुहिम में महिलाओं की भागीदारी सबसे अहम है । महिलाएं घरों में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए अपना अहम योगदान दे सकती हैं । आज जल बचेगा तो ही कल बचेगा। उन्होंने कहा कि जल का धीरे-धीरे जो दोहन हो रहा है उसे आने वाले समय में पानी का गंभीर संकट खड़ा हो सकता है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि पानी को जितना हो सके बचाया जाए । 


इस मौके पर पब्लिक हेल्थ से एक्सईएन रामकिशन शर्मा, एसडीओ कालूराम, हरि सिंह, प्रेम सहारण, राजेश, कुतियाना से सरपंच दमयंती, गांव भीमा से सरपंच गुरदेव, विनोद मेहता, अनु, मीना, चंद्रकांता, पूजा, गगन, सुमन, जयवीर, अनुभव, प्रवीण, रानी, मोबिलाइजर फैसीलेटर सहित सभी ग्रामीणों को जल बचाने की शपथ दिलाई गई । इस मौके पर अतिथियों  को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ