चौपटा में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चौपटा में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

 Chopta plus Naresh Beniwal 9896737050


शहीदी दिवस पर चोपटा की संत हरीश धर्मशाला में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।  जजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल कासनियां ने कहा कि  आजादी के अमर सेनानी भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों ने बलिदान दिया तब जाकर देश आजाद हुआ।







 कासनियां ने कहा कि जैसा भारत वे महापुरुष चाहते थे वैसा बनाने के लिए जितना किया जाए उतना कम है। युवाओं को इन महापुरुषों की प्रेरणा लेते हुए देशभक्ति का जज्बा  रखते हुए नशा व अन्य बुराइयों से दूर होना चाहिए। ताकि हमारा देश और अधिक उन्नति कर सकें ।इस अवसर पर नितिन टाडी, संत  पूर्ण दास, पवन कुमार, सतपाल आईदान कासनियां, बलराम कासनिया, तुलसीराम स्वामी, सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ