अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन : लुदेसर के किसान आजाद सहारण ने करवाया मुंडन, कहा जब तक तीनों कृषि काले कानून वापस नहीं होंगे तब तक नहीं उगने देंगे सिर पर बाल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन : लुदेसर के किसान आजाद सहारण ने करवाया मुंडन, कहा जब तक तीनों कृषि काले कानून वापस नहीं होंगे तब तक नहीं उगने देंगे सिर पर बाल


किसान आजाद सहारण
Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050
किसान आंदोलन को 4 महीने पूरे होने पर राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चौपटा में आंदोलनरत किसानों में से गांव लुदेसर के किसान आजाद सहारण ने अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।  किसान आजाद सहारण ने सुबह चौधरी देवी लाल चौक के पास बैठकर मुंडन करवाया और कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि काले कानून वापस नहीं लेगी तब तक वह अपने सिर पर एक भी बाल नहीं उगने देंगे । कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानून तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए। किसान हितेषी का ढोंग करने वाली सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैया के कारण इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।  किसान के अनोखे विरोध प्रदर्शन की पूरे क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है। शुक्रवार को चौपटा के चौधरी देवी लाल चौक पर एकत्रित हुए किसानों ने भारत बंद के समर्थन में सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला और धरना दिया इस दौरान किसानों ने सरकार की तानाशाही नीतियों का विरोध किया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ