शिक्षिका लीलावती माकड़ की स्मृति में गौशाला लुदेसर मे करवाया कमरे व बरामदे का निर्माण

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शिक्षिका लीलावती माकड़ की स्मृति में गौशाला लुदेसर मे करवाया कमरे व बरामदे का निर्माण

 शिक्षिका लीलावती माकड़ की स्मृति में गौशाला लुदेसर मे करवाया कमरे व बरामदे का निर्माण



नाथूसरी चौपटा। श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला व नंदी शाला समिति लुदेसर  मे स्वर्गीय अध्यापिका  लीलावती माकड़ की पुण्यतिथि पर उनके पति सेवानिवृत्त प्राचार्य  धर्मपाल माकड़ व उनके पुत्र लेक्चरर दीपक माकड़ पुत्र वधू राजेश्वरी देवी माकड़ , पोत्र खुशवंत सिंह, पोत्री विजयलक्ष्मी ने गांव में स्थित गौशाला में एक कमरा व बरामदे का निर्माण चार लाख पचास हजार की राशि से करवाया। इस मौके पर  धर्मपाल माकड ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इसलिए उन्होंने गौशाला में कमरे की  जरूरत को देखकर गौशाला में कमरे व बरामदे का निर्माण करवाया।




 गौशाला प्रधान जगदीश शर्मा  ने बताया कि स्वर्गीय अध्यापिका लीलावती माकड का गौ सेवा के प्रति विशेष लगाव था वे समय-समय पर  गौशाला  मे जाकर गायो की सेवा करती थी। उन्होंने प्राचार्य धर्मपाल माकड़ , लेक्चरर दीपक माकड व इस परिवार द्वारा गौशाला में कमरा व बरामदे का निर्माण कार्य करवाने पर गौशाला कमेटी व गांव वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गौशाला के उप प्रधान बंसीलाल गाट गौशाला कमेटी सदस्य चिरंजीलाल गाट, जय सिंह माकड़, मुकेश माकड़, अजय माकड़, कुशाल बंशीलाल लाल गहलोत, बलिंदर गहलोत, जयदेयी माकड़, मदन सिंह छिंपा, सतपाल सिहाग सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ