गांव रुपाणा गंजा/जाटान में तेजधार हथियार से किसान की हत्या। खेत में सिंचाई करने के लिए गया हुआ था मृतक किसान सतवीर

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव रुपाणा गंजा/जाटान में तेजधार हथियार से किसान की हत्या। खेत में सिंचाई करने के लिए गया हुआ था मृतक किसान सतवीर

Chopta plus Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा। खंड के गांव रुपाणा गंजा/ जाटान में रात को खेतों में सिंचाई करते समय एक किसान की तेज धार हथियार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। करीब 32 वर्षीय किसान सतवीर अपने खेतों में सिंचाई के लिए गया हुआ था लेकिन उसका शव लहूलुहान अवस्था में मिला। आसपास के ढाणियों के लोगों ने ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया व शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सिरसा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाथूसरी चौपटा पुलिस ने मृतक सतवीर के चचेरे भाई जयकरण के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव रुपाणा गंजा/ जाटान निवासी सतबीर शनिवार शाम को खेतों में पानी लगाने के लिए गया हुआ था उसके साथ पास में ही बनी ढाणी से उसका चचेरा भाई जयकरण भी उसके सिंचाई के काम में सहायता करने के लिए आया हुआ था। मृतक सतबीर के चचेरे भाई जयकरण ने बताया कि शाम को करीब 7:15 बजे उन्होंने सिंचाई के लिए पानी की ट्यूब बगैरा बिछाई तथा सतबीर ने कहा कि तुम अपनी ढाणी से खाना खाकर आ जाओ फिर सिंचाई करते हैं । जयबीर ने बताया कि खाना खाने के लिए गया तो 15-20 मिनट के बाद उसने सतबीर की चीख सुनी। वहां से करीब 2 एकड़ दूर ढाणी से जब वह भाग कर आया तब सतबीर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। उसने उसकी सूचना अपने परिजनों को दी तथा बेहोश हो गया। इसके बाद आसपास की ढाणियों के निवासी व ग्रामीणों ने आकर इसकी सूचना नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पर आकर मौका मुआयना किया । 


 -- शनिवार देर रात को सूचना मिली कि गांव रुपाणा गंजा में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि करीब 32 वर्षीय रुपाणा गंजा निवासी सतबीर नामक व्यक्ति के सिर और गले पर चोट के निशान थे और मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक सतबीर के चचेरे भाई जयकरण के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है तथा जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- सत्यवान सिंह, नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ