पानी निकासी की व्यवस्था न होने से चोपटा वासी परेशान, गलियों में खड़े गंदे और बदबूदार पानी से बीमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पानी निकासी की व्यवस्था न होने से चोपटा वासी परेशान, गलियों में खड़े गंदे और बदबूदार पानी से बीमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ा

 पानी निकासी की व्यवस्था न होने से चोपटा वासी परेशान, कई वर्षों से समस्या जस की तस, नहीं हो रहा समाधान' 




चोपटा । जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित चोपटा में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गलियों में जलभराव हो जाता है ।  जिस कारण मच्छर पनपते हैं और बीमारियों को बुलावा देते हैं । इसे लेकर जब चोपटा के ग्रामीणों से बात की गईं तो उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से समस्या जस की तस बनी हुई है । प्रशासन द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है । 



------------------------------------
वर्षों से समस्या जस की तस :- 
पिछले कई वर्षों से चोपटा में पानी निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है । इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है । गलियों में जलभराव हो जाता है । जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गर्मियों का मौसम भी शुरू हो चुका है ऐसे में जलभराव में कीट, मच्छर आदि पनप रहे हैं जो अनेक बीमारियों को दस्तक दे रहे हैं । प्रशासन को जल्दी समस्या पर गौर करते हुए इसका समाधान करना चाहिए ।
चोपटा में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण गलियों में पानी एक दूसरे के घर के आगे भर जाता है । जिससे आपसी भाईचारा खराब हो रहा है । गलियों में फैले कीचड़ का गांव के सौंदर्यकरण पर असर पड़ रहा है । जलभराव में कीट, मच्छर आदि पनप रहे हैं जो अनेक बीमारियों को दस्तक दे रहे हैं । गलियों में हो रहे जलभराव से भवनों की आयु सीमा कम हो रही है । जिस कारण घर पर प्राप्त राशि लगाने के बावजूद ग्रामीणों की चिंता की लकीरें बनी रहती हैं । पानी निकासी की व्यवस्था के लिए प्रशासन को उचित प्रबंध करना चाहिए । ---- राजकुमार सोनी - ग्रामीण चौपटा



---------------------------
दिन भर आती रहती है बदबू :- 
पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गलियों में हुए जलभराव के कारण आवागमन में भी बहुत परेशानी होती है । गली में कीचड़ भर जाने के कारण दिन भर बदबू आती रहती है । जिसने आसपास रहने वाले लोगों का जीना दूभर कर दिया है । गलियों में फैले कीचड़ से अनेक बीमारियां फ़ैल रही है । प्रशासन को जल्दी समस्या की ओर गौर करते हुए इसका समाधान करना चाहिए । ---- प्रवीण घोड़ेला , ग्रामीण चौपटा
---------------------------------
बरसाती सीजन में बिगड़ जाती स्थिति :-
पानी निकासी की व्यवस्था न होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गलियों में जलभराव हो जाता है । जिससे आपसी भाईचारा भी खराब हो रहा है । बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है । कई जगह तो घुटनों तक पानी भर जाता है  ।गलियों में कीचड़ जमा होने जाने से दिनभर बदबू आती है व आवागमन में भी दिक्कत होती है । प्रशासन को जल्दी ही समस्या का समाधान करना चाहिए।  - मुकेश पारीक ---, ग्रामीण चौपटा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ