आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में प्रारंभिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में प्रारंभिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू

 

नरेश बैनीवाल 9896737050

प्रारम्भिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत के शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ

चोपटा प्लस। नाथूसरी कलां स्थित आरोही मॉडल स्कूल में प्रारम्भिक भाषा शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 के शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।  प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ  बीईओ जसपाल सिंह  के दिशा निर्देशन मे प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण में एलएलएफ टीम से अमित,  ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नाथूसरी चौपटा चमनलाल, डिस्टिक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर हरीशशर्मा तथा  एबीआरसी  मोनिका गोयल एवं मनिंदर कौर ,मनोज कुमार त्यागी ने मेंटर के रूप में कार्य किया। प्रशिक्षण मे 58 शिक्षकों व 7 एबीआरसी 3 बीआरपी ने पूर्ण भागीदारी निभाई। 
कार्यक्रम नोडल अधिकारी हनुमान कालेरा, शंकर लाल शर्मा ,रचिता जी  (बीआरपी ) भी  मौजूद रहे ।
मुख्य चर्चा के बिंदु
◆ स्वागत, परिचय के साथ साथ ईश्वर वंदना व बाल कविताओं से की गई।
◆एचजीएस कार्यक्रम की चुनौती व सफलता पर शिक्षकों से चर्चा किया गया।
◆आगामी दिनों की योजना पर अमित जी ने विस्तृत चर्चा कर समझ बनाई।
◆ एसईएल पर विस्तृत चर्चा व गतिविधि का डेमो दिया गया।
◆मौखिक भाषा विकास,पठन,लेखन पर विस्तृत चर्चा व डेमो देखा व समझ बनाई गई।
◆डिकोडिंग कार्य की समीक्षा व उसकी योजना पर चर्चा की गई।
◆आकलन के पर चर्चा व फॉर्मेट पर चर्चा कर समझ बनाई गई।
◆ पूरे दिन के कार्यो का समेकन किया गया व शिक्षकों से मौखिक फीडबैक लिया गया।


फोटो। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते शिक्षा विभाग के कर्मचारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ