राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमाल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय एडवेंचर फेस्टिवल में किया शानदार प्रदर्शन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमाल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय एडवेंचर फेस्टिवल में किया शानदार प्रदर्शन

 

नरेश बैनीवाल 9896737050

चोपटा प्लस। शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा मोरनी हिल में आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर फेस्टिवल के समापन पर आयोजित सम्मान समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सिरसा जिले की टीम को हरियाणा शिक्षा मंत्री  कंवरपाल गुर्जर द्वारा सम्मानित करने पर जिले के समस्त अधिकारियों द्वारा बधाई दी। गई |  


कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त डॉ० इन्द्रसेन ने बताया कि 6 मार्च से 12 मार्च 2021 तक पंचकुला मोरनी हिल में लगे शिविर के लिए रा.व.मा.वि. जमाल (लड़के) ब्लॉक नाथूसरी चोपटा तथा रा.क.व.मा.वि. रानियाँ (लडकियाँ) के 18 छात्र /छात्राओं के दल ने श्री सुनील कुमार डी०पी०ई० जमाल एवम् श्रीमती कमलेश डी०पी०ई०, रानियाँ के नेतृत्व में भाग लिया | कैंप का संचालन शिक्षा विभाग के प्रोग्राम ऑफिसर श्री राम कुमार द्वारा किया गया | विद्यार्थियों की विशेष उपलब्धी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री संत कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी  जसपाल सिंह व  कृष्णा वर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती वृंदा बंसल रा.व.मा.वि. जमाल; प्रधानाचार्य  जगमिंदर सिंह रा.क.व.मा.वि. रानियाँ, जिला सचिव  सुखदेव सिंह ढिल्लो, मंजू बाला सैनी,  अजय सिंह भाटी, उषा गुप्ता ने विशेष रूप से बधाई दी |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ