ज्ञान ज्योति डिफेंस एकेडमी मानक दीवान में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न जाखोद ने रताखेड़ा को हराकर जीती क्रिकेट प्रतियोगिता।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ज्ञान ज्योति डिफेंस एकेडमी मानक दीवान में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न जाखोद ने रताखेड़ा को हराकर जीती क्रिकेट प्रतियोगिता।

 

नरेश बैनीवाल 9896737050

चोपटा प्लस।  खंड के गांव मानक दीवान में स्थित ज्ञान ज्योति डिफेंस एकेडमी में संपन्न हुई लेदर क्रिकेट प्रतियोगिता जाखोद की टीम ने रत्ता खेड़ा की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को 51000 रुपए नकद व ट्राफी और उपविजेता टीम को 31000 रुपए नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में नाथूसरी चौपटा ब्लाक समिति के चेयरमैन वीरेंद्र साहू व अमन बेनीवाल ने शिरकत की। ज्ञान ज्योति डिफेंस एकेडमी मानक दीवान के खेल मैदान में 20 फ़रवरी से चल प्रतियोगिता में हरियाणा , पंजाब व राजस्थान की करीब 50 टीमों ने भाग लिया । यह जानकारी देते हुए एकेडमी के संचालक अजब बैनीवाल ने बताया कि फाइनल मुकाबला जाखोद व रत्ताखेड़ा की टीम के बीच खेला गया । जिसमें जाखोद की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 119 रन बनाए । जिसके जवाब में रत्ताखेड़ा की टीम 109 पर ऑल आउट हो गई । विजेता टीम को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जाखोद की टीम को 51000 रुपए व रनर अप रही रत्ताखेड़ा की टीम को 31000 रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । समापन समारोह में पंचायत समिति चेयरमैन वीरेंद्र सहू , मास्टर रतिराम दड़बा , राजेंद्र ढूकड़ा , स्कूल चेयरमैन अजब बैनीवाल ,  इंद्रपाल पेनसिया, राजेश, अजय, निहाल, बलदेव, अमन, वीरेंद्र, अमर सिंह, प्रेम, संदीप,सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ