गोल्ड मेडल विजेता पैरा एथलीट प्रमोद का चोपटा में जोरदार स्वागत। बेंगलुरु में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गोल्ड मेडल विजेता पैरा एथलीट प्रमोद का चोपटा में जोरदार स्वागत। बेंगलुरु में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

बेंगलुरु में आयोजित 19वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में  नहराणा के प्रमोद बिजारणिया ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050   


बेंगलुरु में संपन्न हुई 19 वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल लेकर लोटे दिव्यांग खिलाड़ी नहराणा निवासी प्रमोद बिजारणिया का चौपटा में जोरदार स्वागत किया गया। ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल एंड डिफेंस एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह में प्रमोद का एकेडमी संचालक अजब बैनीवाल सहित सभी स्टाफ सदस्यों व गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। 


ज्ञान ज्योति डिफेंस एकेडमी परिसर में स्वागत के बाद पैरा एथलीट खिलाड़ी प्रमोद को खुली जीप में तिरंगे के साथ देशभक्ति के गीतों से ओतप्रोत नाथूसरी चौपटा के शिव मंदिर धर्मशाला तक विजय जुलूस निकाला और फिर प्रमोद के पैतृक गांव नहराणा तक सैकड़ों युवाओं द्वारा मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ ले जाया गया। नहराना गौशाला में भी ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ज्ञान ज्योति डिफेंस एकेडमी के संचालक अजब बैनीवाल ने बताया कि 24 से 27 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित 19वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में  नहराणा के प्रमोद बिजारणिया ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । दिव्यांग खिलाड़ी प्रमोद बिजारणिया इससे पहले 1600 मीटर दौड़ में भी तीसरे स्थान पर रहा। रविवार को गोल्ड मेडल जीतकर लौटे प्रमोद बिजारणिया का एकेडमी में भव्य स्वागत किया गया और यहां पर सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से अभिनंदन किया।  एकेडमी से खुली जीप में बैठाकर नाथूसरी चौपटा के शिव मंदिर धर्मशाला में स्वागत के लिए पहले से तैयार खड़े हजारों लोगों ने प्रमोद बिजारणिया का जोरदार अभिनंदन कर बधाई दी
 इस मौके पर शिव मंदिर संचालक संत पूर्ण दास, वेद प्रकाश कासनियां, सुरेश कुमार, ओमप्रकाश सहित लोगों ने कहा कि होनहार दिव्यांग खिलाड़ी प्रमोद बिजारणिया की सफलता से पर उन्हें गर्व है । प्रमोद ने गांव नहराना, पैंतालिसा क्षेत्र व पूरे प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। ऐसे खिलाड़ी से प्रेरणा लेकर नशे से दूर रहकर युवाओं को खेलों की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 


 चोपटा के चौधरी देवी लाल चौक से गांव नहराणा तक सैकड़ों युवाओं ने मोटरसाइकिलों, कारों, जीपों के साथ विजयी जुलूस निकाला और गांव नहराणा  गौशाला में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। हजारों लोगों की तादाद में युवाओं ने देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया और प्रमोद के घर तक ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते युवाओं ग्रामीणों ने अभिनंदन समारोह में भाग लिया इस मौके पर विनोद कुमार, सतपाल, बलदेव, कुलदीप, विक्रम, राममूर्ति सहित कई लोगों ने अभिनंदन किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ