खुइयां में शराब की दुकान के लिए 510 करोड रुपए की लगी बोली। राजस्थान के नोहर कस्बे के गांव में दो महिलाओं के बीच हुआ मुकाबला

Advertisement

6/recent/ticker-posts

खुइयां में शराब की दुकान के लिए 510 करोड रुपए की लगी बोली। राजस्थान के नोहर कस्बे के गांव में दो महिलाओं के बीच हुआ मुकाबला




72 लाख की दुकान के लिए 510 करोड़ रुपए की लगा दी बोली, रकम जमा नहीं कराने पर फर्म होगी ब्लैकलिस्टेड



हनुमानगढ़। राजस्थान में शराब की दुकानों को लेने के लिए लोगों में होड़ मची रहती है। इस बार नई आवंटन नीति आने से सामान्य लोग भले ही इसे लेने के लिए नहीं आ रहे हो, लेकिन जो इस कारोबार से जुड़े हैं, उनमें दुकानों को लेकर जबरदस्त होड़ मची है। इसी प्रतिस्पर्धा का परिणाम रहा कि हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के खुईयां गावं की एक छोटी सी शराब दुकान के लिए 510 करोड़ रुपए की बोली लगा दी। इतनी बोली देखकर पूरा आबकारी विभाग सन्न रह गया। क्योंकि, इस दुकान की शुरूआत बोली 72.65 लाख रुपए रखी थी। आबकारी विभाग के अधिकारी इस बोली लगाने वाले को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, नियम-प्रक्रिया के तहत बोली ठीक लगी है, लेकिन ठेकेदार या दुकान संचालक के लिए इतनी बड़ी रकम देना मुमकिन नहीं है। आबकारी आयुक्त जोगाराम ने बताया कि नियमानुसार जितनी बोली लगती है। उसका दो फीसदी राशि तीन दिन के अंदर विभाग में जमा करवानी होती है। हम तीन दिन का इंतजार करेंगे, जिसके बाद बोली लगाने वाली फर्म या व्यक्ति को ब्लैक लिस्ट कर देंगे। गाैरतलब है कि तीन दिन चल रहे ई-ऑक्शन में किसी दुकान की यह अब तक सबसे अधिक बाेली है। यह दुकान नाेहर में खुईयां में स्थित है। इस दुकान की बाेली सुबह 11 बजे शुरू हुई थी, जो देर रात रात 2 बजे तक चली। विभाग के अनुसार इस दुकान के लिए आखिर तक एक ही परिवार की दाे महिलाओं के बीच काॅम्पिटिशन चल रहा था। आखिर में यह दुकान 510 कराेड़ में किरण कंवर के नाम की महिला ने अपने नाम से उठाई। विभाग ने सफल बाेलीदाता महिला काे 2 फीसदी राशि जमा करवाने का डिमांड नाेटिस जारी कर दिया है, पैसे जमा नहीं करवाने पर विभाग आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ