10 लाख रुपये की 5 किलोग्राम अफीम सहित 5 लोग गिरफ्तार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

10 लाख रुपये की 5 किलोग्राम अफीम सहित 5 लोग गिरफ्तार


Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा युनिट की बड़ी कार्यवाही । 10 लाख रुपये की अफीम सहित 5 लोग गिरफ्तार 

सिरसा। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट ने सोमवार को 5 किलोग्राम अफीम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राजु , अरुण पुत्र जगदीश , जितेन्द्र पुत्र सुरेश , हीरामन पुत्र जुगेश आदित्य पुत्र राजेन्द्र निवासी गावं रक्सी थाना जौरी जिला चतरा झारखडं के रूप में हुई । आरोपियों के खिलाफ सदर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है । जानकारी के अनुसार हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट इंचार्ज एसआई राकेश कुमार की टीम जिसमें एएसआई तरसेम सिंह , एएसआई अशोक कुमार , हवलदार चान्नराम प्रेम कुमार व सुखदेव सिंह शामिल है , रंगड़ी रोड पर गश्त कर रही थी इसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली की कुछ युवक झारखंड से अफीम बड़ी खेप लेकर आ आए हैं और इसे सप्लाई करने की फिराक में है ।

एएसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व टीम ने तुरंत रंगड़ी रोड स्थित गोदाम दबिश दी । पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लेकर तलाश ली तो उनके कब्जे से पांच किलोग्राम अफीम बरामद हुई । इसके बाद पुलिस ने उक्त सभी को गिरफ्तार कर लिया । बरामद अफीम की कीमत करीब 10 लाख रुपये है मंगलवार दोपहर आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट समक्ष पेश किया गया पुलिस का कहना है कि कोर्ट से आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा । बरामद अफीम को तस्करों द्वारा सिरसा , पंजाब व फतेहाबाद में सप्लाई किया जाना था


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ