गांव जमाल में पांचवा नेशनल स्टाइल कबड्डी महाकुंभ संपन्न । Chopta Plus

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव जमाल में पांचवा नेशनल स्टाइल कबड्डी महाकुंभ संपन्न । Chopta Plus

 


Naresh Beniwal 9896737050
चोपटा। खंड के जमाल में आयोजित नेशनल स्टाइल कबड्डी महाकुंभ में फाइनल मुकाबले में रिढाणा की टीम ने कुंघन भैंणी की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। इस दौरान बेस्ट रेडर का खिताब सचिन नरवाल रिढाणा को दिया गया और बेस्ट कैचर कुघन भैणी के शंकर को दिया गया।  गांव के सरपंच नंदलाल बैनीवाल ने टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कॉमेंटेटर की भूमिका सुदेश पूनियां व विक्रम शर्मा ने निभाई। जमाल में आयोजित नेशनल स्टाइल कबड्डी महाकुंभ में देश के जाने-माने खिलाड़ियों व  कलाकारों ने शिरकत की। इस दौरान राममेहर मेहला, राज मावर, पालिया राजस्थानी, रामकुमार रोणजोगो सहित कई लोगों ने मैच का लुफ्त उठाया। संपन्न हुई प्रतियोगिता में रिढाणा की टीम ने  प्रथम स्थान हासिल किया। कुंघन भैंणी की टीम ने दूसरा स्थान, मकरोली की टीम तीसरे स्थान पर रही और किलोई की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। बेस्ट रेडर का खिताब सचिन नरवाल रिढाणा को दिया गया और बेस्ट कैचर कुघन भैणी के शंकर को दिया गया। गांव के सरपंच नंदलाल बैनीवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर रणबीर बैनीवाल, गुसाई आना के सरपंच विनोद बिश्नोई, रामकृष्ण खोथ, अजब बैनीवाल, भूप खान, जगत परदेसी, सतवीर सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो। गांव जमाल में संपन्न हुई कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित करते गांव के सरपंच नंदलाल बैनीवाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ