गांव हंजीरा व बरासरी में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताया पौष्टिक आहार का महत्व

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव हंजीरा व बरासरी में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताया पौष्टिक आहार का महत्व



Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत शनिवार को गांव हजीरा और बरासरी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक प्रस्तुति में कलाकारों ने विभिन्न किरदार निभाते हुए गर्भवती महिलाओं को सही खानपान, बच्चों की देखभाल व 6 महीने तक मां का दूध पिलाना, एनीमिया से बचाव, डायरिया के लक्ष्ण व बचाव तथा स्वच्छता व सफाई के बारे में सशक्त प्रस्तुतियां दी। उनकी प्रस्तुतियों को उपस्थित महिलाओं व बच्चों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया और भविष्य में जो भी बातें उनके द्वारा व आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा बताई जाती हैं, उनका अनुसरण करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर पोषण शपथ भी दिलाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर  सुशीला कंबोज   ने बताया कि पोषण अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर आमजन विशेषकर महिलाओं को सही पोषण के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि पोषण के अभाव में एनीमिया से बचा जा सके तथा जच्चा व बच्चा तंदरुस्त रह सके।  चोपटा ब्लॉक के तीन गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है।  जिसमें पोष्टिक आहार, अनीमिया, डायरिया, स्वच्छता और साफ-सफाई की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में गांव के बच्चे, बुजुर्ग महिला, गर्भवती महिलाओं व पुरुषों ने बढ़चढ़ कर हिंसा लिया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्कर मंजू देवी व हेल्पर किताबो, सरोज देवी, समेस्ता, सरोज सहित गांवों के अन्य लोग मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ