गांव गिगोरानी के गोगाजी मंदिर में जाहरवीर गोगाजी की मूर्ति स्थापित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव गिगोरानी के गोगाजी मंदिर में जाहरवीर गोगाजी की मूर्ति स्थापित

 

मूर्ति स्थापना अवसर पर शोभायात्रा निकाली व हवन यज्ञ का आयोजनचोपटा प्लस --नरेश बैनीवाल  9896737050

 गांव गिगोरानी में नवनिर्मित गोगामेड़ी मंदिर में जाहरवीर गोगा जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की गई। इस दौरान गांव में जाहरवीर गोगा जी की शोभायात्रा निकाली गई तथा गोगामेड़ी मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित राम तीर्थ शर्मा, निहाल सिंह सहू, विरेंद्र सहू सहित ग्रामीणों ने यज्ञ में आहूति डाली। ग्रामीणों ने गोगाजी के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान रखा। यह जानकारी देते हुए निहाल सिंह सहू ने बताया कि गांव गिगोरानी में गोगामेड़ी मंदिर का निर्माण करवाया है ।जिसमें शुक्रवार को जाहरवीर गोगा जी की मूर्ति स्थापित की गई। इस दौरान सबसे पहले गांव में जाहरवीर गोगाजी की शोभायात्रा निकाली गई ।महिलाओं ने मंगल गीत गाए और गोगामेड़ी में गो भगत पंडित रामतीर्थ शर्मा के सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में गांव के महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । उन्होंने बताया कि जाहरवीर गोगा जी की गोगामेड़ी में पूजा अर्चना शुरू की गई ।इस मौके पर सही राम सहू, धर्मवीर, साधु राम, सतवीर न्योल, जगतपाल, महेंद्र बैनीवाल, भादर कड़वासरा, लादूराम, संजय बैनीवाल, अनिल कुमार, प्रभु , विरेंद्र सहू सहित कई ग्रामीण महिलाएं पुरुषों ने भाग लिया।




फोटो। गांव गिगोरानी में गोगामेड़ी में मूर्ति स्थापना अवसर पर शोभायात्रा निकालते व पूजन करते ग्रामीण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ