कागदाना में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त जीवन और नैतिक चरित्र निर्माण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कागदाना में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त जीवन और नैतिक चरित्र निर्माण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

 


चोपटा। ब्रह्मकुमारीज ओम शांति भवन नाथूसरी चौपटा  के तत्वावधान में कागदाना के प्राचीन श्री रामदेव मंदिर परिसर में नशा मुक्त जीवन और नैतिक चरित्र निर्माण विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिरसा बीके बिंदु दीदी वो  कागदाना से समाजसेवी वेद मोदी ने किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक व प्रदर्शनी लगाकर नशा मुक्त जीवन और नैतिक चरित्र के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर बीके बिंदु दीदी ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है इसी के तहत कागदाना में नशा मुक्त जीवन और नैतिक चरित्र निर्माण निर्माण विषय पर प्रदर्शनी व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर बीके रामनिवास, बीके शारदा बहन, बीके सुमन, बीके अंजू , बीके सिमरन, बीके ज्योति, बीके सुमन बहन, बीके जगदीश, बीके सीमा ने नशे की लत को छोड़ने व चित्र निर्माण के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर बीके सिद्धि द्वारा  नाटक मंडली के माध्यम से बताया कि नशे की लत को किस प्रकार छोड़ा जाए और नशा मुक्त जीवन कितना सुखी होता है। इसके साथ ही प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से नशा मुक्त जीवन और चरित्र निर्माण के बारे में विस्तार से बताया । मेडिटेशन द्वारा चरित्र निर्माण में आध्यात्मिक महत्व विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ