नाथूसरी कलां में 40 वीं हरियाणा सीनियर स्टेट वालीबॉल चैंपियनशिप संपन्न

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी कलां में 40 वीं हरियाणा सीनियर स्टेट वालीबॉल चैंपियनशिप संपन्न

 


चोपटा। खंड के गांव नाथूसरी कला के चौधरी देवी लाल स्टेडियम में संपन्न हुई 40 वीं हरियाणा सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में लड़कियों  में करनाल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया और जींद की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कों के मुकाबले में कैथल की टीम ने प्रथम और नाथूसरी चौपटा की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने शिरकत की। यह जानकारी देते हुए देवी चौधरी देवी लाल वालीबॉल अकैडमी नाथूसरी चौपटा के कोच वेदपाल कासनिया ने बताया कि कि चैंपियनशिप के दौरान 67 सीट टीमों ने भाग लिया जिसमें 22 जिलों की टीमें और 23 एकेडमी की खेल एकेडमी की टीम ने भाग लिया । विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। लड़कियों के मुकाबले में करनाल की टीम ने जींद की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया जींद की टीम उपविजेता रही। जबकि लड़कों के मुकाबलों में कैथल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया नाथूसरी चोपटा की टीम दूसरे स्थान पर रही। इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने कहा कि खेलों में हार जीत कोई मायने नहीं रखती युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। समापन अवसर पर हरपाल कासनियां, सचिव दुलीचंद, सह सचिव सही राम, रणजीत कासनियां, कोच मंगत राम कड़वासरा, अमर सिंह, लीलाधर , आत्माराम, जसवीर जाखड,़ मास्टर अमर सिंह सहित कई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ