4 राज्यों व 1 UT में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

4 राज्यों व 1 UT में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा



 दिल्ली। चुनाव आयोग चेयरमैन सुनील अरोड़ा ने कहा कि वोटरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पिछले साल जब कोरोना के प्रभाव से भारत समेत पूरे विश्व प्रभावित था। उस समय आयोग ने 18 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव कराया था।उसके बाद बिहार में चुनाव सम्पन्न कराए गए  । नियमों का ध्यान में रखते हुए  चुनाव संपन्न कराए गए थे। असम, बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी इन सभी राज्यों का आयोग ने दौरा किया। आयोग ने लोगों ने इन राज्यों के चीफ सेकेट्री,DGP और अन्य उच्च अधिकारियों से मुलाकात की थी।

सुनील अरोड़ा ने कहा:असम में 126 विधानसभा सीट है। 

तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीट है।

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीट है।

-केरल में 140 विधानसभा सीट है।

-पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीट है।

5 प्रदेशों में 824 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। 


-सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण होगा।


सुनील अरोड़ा ने कहा सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे।


- पिछली बार की तुलना में इस बार जार जगह पोलिंग स्टेशन बढ़ाये गए है। 


-असम में 33530 पोलिंग स्टेशन

-TN में 88936 पोलिंग स्टेशन

-WB में 101916 पोलिंग स्टेशन 

-केरल में 40771 स्टेशन

- पुडुचेरी में 1559 स्टेशन


 मतदान का समय 1 घंटा बढ़ाया गया है। 


-डोर टू डोर प्रचार में 5 लोग होंगे।


-चुनाव प्रचार को लेकर विस्तृत गाइड लाइन जारी की गई है ।


-सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर ली है। 


सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 


-जिसमें सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल है।

केरल विधानसभा

1 चरण में होंगे चुनाव। 6 अप्रैल को वोटिंग। 2 मई को काउंटिंग


पश्चिम बंगाल में 8 चरण में विधानसभा चुनाव होंगे.

पहला चरण - 27 मार्च

दूसरा चरण - 1 अप्रैल

तीसरा चरण - 6 अप्रैल

चौथा चरण - 10 अप्रैल

पाँचवाँ चरण - 17 अप्रैल 

छठा चरण - 22 अप्रैल 

सातवाँ चरण - 26 अप्रैल 

आठवाँ चरण - 29 अप्रैल 

वोटों की गिनती 2 मई को होगी.


तमिलनाडू, एक ही चरण में होंगे चुनाव।

वोटिंग 6 अप्रैल। वोटों की गिनती 2 मई

तमिलनाडु में एक चरण में होगा मतदान,

तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होगा मतदान..


पुडुचेरी में एक चरण में होगा मतदान,

पुडुचेरी में भी 6 अप्रैल को होगा मतदान..


पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगा मतदान,


2 मई को तय होगा कि 4 राज्यों और 1 यूटी में किसकी बनेगी सरकारें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ