सालीवाला में कच्ची दीवार ढहने से 3 लोगों की मौत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सालीवाला में कच्ची दीवार ढहने से 3 लोगों की मौत

 



 
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील क्षेत्र के गांव सालीवाला में शनिवार को कच्ची दीवार ढहने से एक ही परिवार के दो लोगों सहित एक मिस्त्री की मलबे नीचे दबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर तीनों को मलबे से निकालकर हनुमानगढ़ स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। टिब्बी थाना पुलिस ने तीनों के शवों को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव सालीवाला स्थित वार्ड आठ निवासी सतपाल उर्फ संतलाल पूनिया (45) पुत्र दौलतराम के नाम पीएम आवास के योजना के तहत आवास मंजूर हुआ था। इसलिए शनिवार दोपहर को मकान बनाने के लिए नींव खोदने का कार्य चल रहा था। घर की कच्ची दीवार तोड़कर गिराने के दौरान ढह गई। संतलाल पूनिया, उनका 12 वर्षीय पुत्र मुकेश पूनिया तथा राजमिस्त्री सुभाषचंद्र (35) दीवार के मलबे तले दब गए। इससे घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने तीनों को मलबा हटाकर निकाला। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। राजमिस्त्री सुभाषचंद्र की हालत गंभीर थी। तीनों को हनुमानगढ़ स्थित जिला चिकित्सालय लाया गया। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने दोपहर बाद तीनों के पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ