एनसीएम स्कूल कागदाना में 28 वां में खेल महोत्सव संपन्न

Advertisement

6/recent/ticker-posts

एनसीएम स्कूल कागदाना में 28 वां में खेल महोत्सव संपन्न

 

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

चंद्रशेखर हाउस, सुखदेव हाउस व भगत सिंह हाउस की टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
चोपटा। एनसीएम स्कूल कागदाना में आयोजित 28 में खेल महोत्सव का समापन किया गया।  स्कूल के प्राचार्य संजीव पूनियां व स्टाफ सदस्यों ने विजेता टीमों को बधाई दी। रविवार को  खेले गए खेल मुकाबलों में खो खो के अंडर-19 आयु वर्ग में चंद्रशेखर हाउस ने भगत सिंह हाउस को 11-9 हराकर जीत दर्ज की। लड़कियों के खो-खो मुकाबले में सुखदेव हाउस की टीम ने भगत सिंह हाउस की टीम को 13-11 के मुकाबले से हराया। अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कों के खो-खो मुकाबले में भगत सिंह हाउस ने सुखदेव उसको 18-17 के अंतर से हराया। कबड्डी के खेल मुकाबलों में चंद्रशेखर हाउस ने सुखदेव हाउस को हराया। अंडर-17 आयु वर्ग में आयोजित कबड्डी के खेल मुकाबलों में लड़कों की टीम में भगत सिंह हाउस ने राजगुरु हाउस को हरा कर जीत दर्ज की‌ । इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य संजीव पूनिया ने खिलाड़ियों को कहा कि खेलों में हार जीत कोई मायने नहीं रखती खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना हुनर प्रदर्शन करना ही सबसे बड़ी जीत होती है इसलिए हारने वाली टीम को ज्यादा निराश नहीं होना चाहिए।  और अपना अभ्यास जारी रखना चाहिए उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि नशे से दूर रहकर खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राजेंद्र सिंह, सुभाष जाखड़, गौरव, सज्जन, संतलाल, रामकुमार,  राजीव, भोजराज, सुवीन, बलवंत, रवि कुमार, ज्योति, किरण, शांति, आशा, ईश्वर, रितु, संदीप कौर, प्रवीण कुमारी, राजकुमारी, रेनू, रेखा, सुनीता जाखड़ , मुकेश कुमार, अनिल कुमार, हरपाल सिंह, सहित सभी स्टाफ स्टाफ सदस्य व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ