11 महीने बाद आज से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

11 महीने बाद आज से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल



 Naresh Beniwal 9896737050

Chopta Plus सरकारी व निजी स्कूलों में बुधवार से तीसरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जाएगी । 11 माह बाद स्कूल में प्रवेश से पहले बच्चों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और परिवार सहमति पत्र जमा करवाना होगा। ऐसे में अगर किसी बच्चे के पास कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और परिवार सहमति पत्र नहीं है तो बच्चों को घर वापस भेजा जाएगा। बुधवार से जिले में 524 प्राथमिक स्कूलों में प्रतिदिन 10:00 से 1:00 बजे तक 3 घंटे पढ़ाई करवाई जाएगी। स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों को कोविड-19 को लेकर सामान्य स्वास्थ्य जांच पीएचसी सीएचसी या किसी अन्य स्वास्थ्य केंद्र से करवानी होगी । जिसके पश्चात संबंधित चिकित्सक द्वारा उन्हें सामान्य जांच के उपरांत पूर्ण रूप से स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। चिकित्सक द्वारा दिए गए पत्र को दिखाने के पश्चात ही विद्यार्थी की विद्यालय में एंट्री हो सकेगी। विशेष बात यह होगी कि जांच पत्र स्कूल में प्रवेश से 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ।

"सरकारी व निजी स्कूलों में बुधवार से तीसरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जाएगी स्कूलों में कोविड-19 को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं-: आत्म प्रकाश मेहरा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ