नाथूसरी चौपटा खंड के सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर किया रोष प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी चौपटा खंड के सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर किया रोष प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरना शुरू



नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर हरियाणा सरकार शर्म करो, ई टेंडरिंग बंद करो के गूंजे नारे सरपंचों ने कहा जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी धरना रहेगा जारी


चौपटा। ई टेंडरिंग के विरोध में नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय में एकत्रित हुए चौपटा खंड के सरपंचों ने गेट पर तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया।


नाथूसरी चौपटा सरपंच एसोसिएशन की प्रधान संतोष बैनीवाल के नेतृत्व में शुरू किए गए रोष प्रदर्शन के दौरान सरपंचों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हरियाणा सरकार शर्म करो, ई टेंडरिंग बंद करो के नारों से वातावरण को गुंजायमान रखा।


नाथूसरी कला स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पर सुबह से ही चौपटा खंड के सरपंच पहुंचने शुरू हो गए और दोपहर 12 बजे बीडीपीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। और नारेबाजी शुरू कर दी। तीन बजे तक सरपंचों ने धरना दिया।  शाम तक बीडीपीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा रहा।  



चौपटा सरपंच एसोसिएशन की प्रधान संतोष बैनीवाल ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान गांव ढूकड़ा के सरपंच राजेंद्र ने कहा कि सरकार को हमारी मांगे जल्द माननी चाहिए और सरपंच को गांव में कार्य करवाने के लिए ज्यादा वित्तीय शक्तियां देनी चाहिए । 






इस अवसर पर कुम्हारिया से सरपंच रुपेश बैनीवाल, शाहपुरिया से राजकुमार कुलड़िया, तरकांवाली से ओमप्रकाश, रामपुरा ढिल्लों से रविल सिंवर, जोगीवाला से समेस्ता,  किरण कुमारी, सुभाष कासनियां, श्री चंद, संदीप बैनीवाल सहित खंड के सभी सरपंचों ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ